अतिथि शिक्षकों ने जीओ जारी की मांग , नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

अतिथि शिक्षकों ने जीओ जारी की मांग , नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
जीओ जारी करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान भी शामिल हुए । अतिथि शिक्षकों का कहना है कि केबिनेट की बैठक में अतिथि शिक्षकों को उनके गृह जिलों में तैनाती के लिए प्रस्ताव आया था । अतिथि शिक्षकों के पद पर नई भर्ती के लिए नई भर्ती के आवेदन ना जारी करने का भी प्रस्ताव था । मगर अभी तक शासन ने कोई जीओ जारी नहीं किया। अतिथि शिक्षकों को जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है । उनका कहना है कि सरकार को उनकी मांगों को लेकर गंभीर रही है। 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिथि शिक्षकों के वेतन को 15 हाजर से बढ़ाकर ₹ 25 हजार किया था जिसके लिए शिक्षक आभार जता चुके है।
अतिथि शिक्षकों की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है अभिषेक भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष, आशीष जोशी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ,दौलत राम जगुड़ी प्रदेश महामंत्री संजय मोहन नौटियाल को कोषाध्यक्ष छाया कोशियारी को सह प्रदेश कोषाध्यक्ष ,संरक्षक हरीश नौटियाल प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा रावत, प्रदेश प्रवक्ता हरीश चौहान, राकेश लाल, संगठन महामंत्री राजपाल रावत, मीडिया प्रभारी जितेंद्र गौड़ विधिक सलाहकार पुनीत पंत, ललित बिष्ट, आय-व्यय निरीक्षक बसंत बोहरा इतेंद्र नैथानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है
वही अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष भट्ट का कहना है कि कैबिनेट की बैठक में जिन मुद्दों पर सरकार ने सहमति दी थी उसका जीओ जारी होना चाहिए ।
आज की बैठक में इस पर चर्चा हुई है कि आने वाले दिनों में किस तरह से संगठन काम करेगा और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा । उनका कहना है कि अतिथि शिक्षक प्रदेश के दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके वेतन को 15000 से बढ़ाकर 25 हजार किया है अतिथि शिक्षकों की मांगों को सरकार के तक पहुंचाने का काम करेंगे।