3 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे उत्तराखंड

3 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे उत्तराखंड
ब्यूरो रिपोर्ट
3 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड आएंगे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
3 मई को पौड़ी जिले में उनके कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा यमकेश्वर ब्लॉक में महायोगी गोरखनाथ महाविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मूर्ति का अनावरण करेंगे।
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग हिस्सा लेंगे
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गांव पंचुर जा सकते हैं उनके गांव पंचुर में भी प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पौड़ी जिले के डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने प्रशासन को सभी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं ।
उनका कहना है कि कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी की जा रही है आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिहरी और कोटद्वार में आए थे जहां उन्होंने प्रचार प्रसार किया था भाजपा उन सीटों पर जीतने में कामयाब रही थी ऐसे में उस दौरान उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी मुलाकात की थी ।
माना जा रहा है कि 4 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी मां से अपने गांव में मुलाकात कर सकते हैं साथ ही उन्होंने 5 मई को हरिद्वार में कार्यक्रम प्रस्तावित है गंगा तट पर उत्तर प्रदेश पर्यटन गृह का भी लोकार्पण करेंगे । इस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिन तक उत्तराखंड में रहेंगे।
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के साथ कई नई आयामों पर भी विचार मंथन हो सकता है । जिस तरह से परिसंपत्तियों का मामला रहा है । उसको पिछले साल ही दोनों सरकारों ने समाप्त करने का दावा किया था ऐसे में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के साथ नई बसों का संचालन और नई योजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है।