CM धामी के स्टेट प्लेन में आई खराबी, कई कार्यक्रम रद्द ,हेलीकॉप्टर से दिल्ली से लौटे सीएम

CM धामी के स्टेट में आई खराबी, कई कार्यक्रम रद्द ,हेलीकॉप्टर से दिल्ली से लौटे सीएम
ब्यूरो रिपोर्ट
स्टेट एयर क्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार की सुबह तय समय पर दिल्ली से देहरादून नही लौट सके।
बाद में मुख्यमंत्री श्री धामी सुबह प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद्द कर स्टेट हेलीकॉप्टर से ही सीधे दिल्ली से सुरकंडा देवी मंदिर नई टिहरी में रोप वे के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गए। उन्होंने सुरकण्डा देवी मंदिर रोपवे का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते 30 अप्रैल 2022 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कान्फ्रेंस में प्रतिभाग करने गए थे।
मुख्यमंत्री धामी को 01 मई (रविवार) की सुबह 8:30 पर देहरादून पहुंचना था लेकिन एन वक्त पर एयरक्राफ़्ट में आई दिक्कत के कारण मुख्यमंत्री धामी समय पर देहरादून नहीं पहुंच सके। जिसके चलते उन्हें सुबह के समय प्रस्तावित क्रार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा।
बाद में मुख्यमंत्री धामी स्टेट हेलीकॉप्टर से सीधे दिल्ली से सुरकंडा देवी मंदिर नई टिहरी में रोप वे के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने रोपवे का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करना था मगर स्टेट प्लेन में तकनीकी खराबी आने की वजह से समय पर नहीं पहुंच सके जिसकी वजह से हरिद्वार के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे सुरकंडा देवी मंदिर पहुंचे । जहां उन्होंने रोपवे का शुभारंभ किया ।
स्टेट प्लेन में तकनीकी खराबी आने की वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कायाकल्प सम्मान समारोह में भी नहीं शामिल हो सके राजधानी देहरादून में कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत प्रदेश के 18 अस्पतालों के अधीक्षकों और डॉक्टर को सम्मानित किया।
तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश की गई मगर जब तकनीकी खराबी दूर नहीं हुई तो मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर के जरिए सुरकंडा देवी पहुंचे और तकरीबन 4:15 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून पहुँचे फिलहाल तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही हैं ।