नोएडा में बढ़े कोविड-19 के मरीज ,धारा 144 लागू, मास्क हुआ जरूरी

नोएडा में बढ़े कोविड-19 के मरीज ,धारा 144 लागू, मास्क हुआ जरूरी
ब्यूरो रिपोर्ट
कोविड-19 की लगातार बढ़ रहे मरीज के चलते नोएडा प्रशासन ने नोएडा में धारा 144 लागू कर दी है 1 मई से लेकर 31 मई तक नोएडा में धारा 144 लागू रहेगी। पिछले 24 घंटे में 117 नए मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने कदम उठाया है ।
कोविड-19 चीजों की तादाद बढ़ी है जिसके चलते जिला प्रशासन ने गौतम बुध नगर में धारा धारा 144 को लागू किया है इस धारा के मुताबिक विरोध प्रदर्शन करना और भारी संख्या में इकट्ठा होना, सड़कों पर नमाज पढ़ना जैसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।
फिलहाल जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ी है उसके मुताबिक जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है और मास्क को भी जरूरी कर दिया गया है । सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइंस के पालन की बात कही गयी हैं। जिस तरह से देश के अलग-अलग राज्यों में स्थिति देखने को मिल रही है ऐसे में गौतम बुद्ध नगर के प्रशासन ने कदम उठाया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कोविड-19 की मॉनिटरिंग कर रहे हैं जिस तरह से उन्होंने गोविंद 19 पहले और दूसरे चरण में काम किया था उसकी काफी सराहना हुई थी उन्होंने टीम इलेवन का गठन किया था रोजाना मीटिंग होती थी और नई गाइडलाइंस का पालन कराया जाता था ।
ऐसे में कोविड 19 के बढ़ते मरीजों को लेकर भी जिला प्रशासन चौकसी बरत रहा है और धारा 144 को लागू किया गया है । आपको बता दें कि हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ में मीटिंग की थी कोविड 19 की समीक्षा हुई थी जिसमें अलग-अलग राज्यों ने अपनी अपनी बातें रखी थी।
मगर जिस तरह से नोएडा में धारा 144 लागू की गई है इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर मरीजों की तादाद बढ़ती है तो सरकार नई गाइडलाइंस को भी जारी कर सकती है दिल्ली में पहले से ही मास्क को जरूरी किया गया है जबकि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मास्क को जरूरी किया गया है।