एस पी ने किया नवनिर्मित बैरक का उदघाटन। जन सहयोग से बनी बैरक

एस पी ने किया नवनिर्मित बैरक का उदघाटन। जन सहयोग से बनी बैरक
अकील अहमद गाजीपुर
स्थानीय पुलिस चौकी बहादुरगंज में नवविर्मित बैरक का पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रामबदन सिंह ने किया गया। जिससे की लोगों में हर्ष का माहौल देखने को मिला
सभी लोगों ने पुलिस के इस प्रयास का भूरि भूरि प्रसंशा की। ज्ञात हो कि एक अर्से से बहादुरगंज पुलिस चौकी में आरक्षियों को रहने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती थी और बरसात में बहुत मुश्किल थी।
मगर स्थानीय चौकी प्रभारी के प्रयास और जनसहयोग से एक बैरक और हाल एवं शौचालय का निर्माण अमल में आया जिससे की चौकी के लोगों को भारी राहत मिली और बकायदा आज एसएसपी ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन का सहयोग जनता के हित में सदैव रहा है और जनता भी मित्रवत पुलिसिंग को पसंद करती हैं इसका प्रमाण आप सबके सामने हैं बिना जनता के सहयोग से यह भवन निर्मित नहीं हो सकती है ।
इतना बड़ा काम अकेले बिना जन सहयोग के नहीं हो सकता, हम आपको पूरा यकीन और विश्वास दिलाते हैं कि गाजीपुर की पुलिस हमेशा हमेशा गाजीपुर हमेशा आपकी सुरक्षा एवं शांति को बनाए रखने में सदैव तत्पर रहेगी साथ ही साथ हम यहां के स्थानीय लोगों के बेहद आभारी हैं कि उन्होंने अपने अपने स्तर से जितना संभव हो सका सहयोग किया और आखिर में सब लोगों ने स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार योगदान की भूरी भूरी सराहना की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर राम बदन सिंह एस सो कासिमाबाद वीरेंद्र सिंह यादव राजस्थानी चौकी प्रभारी बहादुरगंज सुनील कुमार दुबे नगर चेयरमैन प्रतिनिधि रेयाज अहमद अंसारी, रामायण गुप्ता, फैजान खान, अरविंद प्रजापति, ज्याउर्रहमान अंसारी, जयप्रकाश गुप्ता,अब्दुल्लाह राईनी, मयंक राय, सिराज कुरैशी, परवेज खान, नौशाद अयान, अर्जुन गुप्ता, जवाहरलाल राम, वाजिद कमाल,छोटे लाल मौर्या, सुरेश राय, आसिफ खान इत्यादि लोग मौजूद थे।