ब्रांडिंग इंडिया की थीम पर योग का होगा आयोजन, उत्तराखंड में कहां-कहां योग होगा

ब्रांडिंग इंडिया की थीम पर योग का होगा आयोजन, उत्तराखंड में कहां-कहां योग होगा
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड सरकार ने विश्व योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण मीटिंग होने जा रही है आज की बैठक में प्रदेश में होने वाले योग के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जाएगी ।
बताया जा रहा है कि इस बार प्रदेश के 75 स्थानों पर बड़े पैमाने पर योग के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तर्ज पर प्रदेश के पर्यटक स्थलों को में योग के कार्यक्रम को करने का प्लान तैयार किया जा रहा है ।
बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री के साथ हर की पैड़ी जागेश्वर धाम व अन्य स्थानों पर योग के कार्यक्रम को आयोजित करने की प्लानिंग हो रही है।
निदेशक आयुर्वेद डॉक्टर अरुण त्रिपाठी का कहना है कि योग के कार्यक्रम को लेकर प्लानिंग की जा रही है ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में इस बार बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ अन्य मंत्री व गणमान्य अतिथि शामिल हो सकते हैं।
देश विदेश के युवक के प्रशिक्षु भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विश्व योग दिवस का यह आठवां दिवस होगा जिसको लेकर प्लानिंग तैयार की जा रही है आयुर्वेद विभाग को योग के कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उनका कहना है कि राजधानी देहरादून में भी कई स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे आम लोग भी योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं इसको लेकर प्लानिंग बनाई जा रही है।
फिलहाल इस बार रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा आम लोग भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं कुछ स्थानों पर योगाचार्य को सम्मानित भी किया जाएगा।
सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस बार योग के कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर किया जाएगा क्योंकि कोविड-19 होने की वजह से योग के कार्यक्रम पिछले 2 साल से बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं हो पा रहे थे इस बार ब्राांडिंग इंडिया की थीम पर योग का कार्यक्रम किया जाएगा। योग करें स्वस्थ रहें और लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करें।