सीएम पुष्कर सिंह धामी ने RTO देहरादून को किया सस्पेंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने RTO देहरादून को किया सस्पेंड
CM in Action
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ कार्यालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया । लापरवाही के चलते आरटीओ देहरादून दिनेश चंद को सस्पेंड कर दिया साथ ही 80 फ़ीसदी कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए मुख्यमंत्री ने उनके 1 दिन के वेतन को काटने के निर्देश दिए ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पिछले लेकिन इस तरह की शिकायतें मिली थी । देहरादून आरटीओ में जनहित के काम सही समय से नहीं हो रहे हैं ऐसे में कार्रवाई की गई है ।
साथ ही उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि जो भी अधिकारी कर्मचारी लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह आरटीओ पहुंचे और उन्होंने एक-एक करके सभी कार्यालय का निरीक्षण किया हाजिरी रजिस्टर भी देखें जिस तरह से लापरवाही देखने को मिली है की 10:30 बजे तक 80 फ़ीसदी कर्मचारी अपने कार्यालय नहीं पहुंचे थे ऐसे में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।
वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार के इस कदम का अच्छा बताया है। मगर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस तरह से सरकार को और दूसरे कार्यालय में भी छापेमारी की कार्रवाई करना चाहिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मंत्री नवीन जोशी का कहना है कि सरकार को दूसरे विभागों के कार्यालयों की स्थिति का भी जानकारी लेनी चाहिए।
जिससे पता चल सके की दूसरे कार्यालयों की जमीनी स्थिति क्या है ? वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का कहना है जिस दिन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है लगातार बड़े फैसले कर रहे हैं और एक्शन ले रहे हैं उनका कहना है कि जो अधिकारी कर्मचारी लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ बड़ा सा बड़ा कदम उठाया जाएगा ?
इस तरह से सरकार कदम उठा रही है जैसे जनहित के काम सही समय पर हो सके आम लोगों को अपने काम करवाने के लिए चक्कर न लगाना पड़े अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सरकार दूसरे विभागों के कार्यालयों में कब औचक निरीक्षण होगा। मगर इतना साफ है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने बड़ा कदम उठाया है इससे जगजाहिर है कि सरकारी कार्यालयों की स्थिति क्या है ?