धूमधाम से मनाया गया प्रतिभा दिवस, छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

रा0इ0का0 गौणा में धूमधाम से मनाया गया प्रतिभा दिवस
By सोहन सिंह
रा0इ0का0 गौणा, दशोली(चमोली)” में माह-मई के अंतिम शनिवार को प्रतिभा दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम का आगाज दीप-प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के साथ हुआ। तत्पश्चयात सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया इस सुअवसर पर विद्यालय में निबंध, वाद-विवाद, समूह गान, लोक नृत्य, काव्य-सम्मेलन तथा खेल-कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
*निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में-*
प्रथम- दिया,
द्वितीय- रविन्द्र,
तृतीय- रूचि ने प्राप्त किया।
*निबंध प्रतियोगिता सब-जूनियर वर्ग में-*
प्रथम- सपना,
द्वितीय- दिव्यांशु,
तृतीय- विपिन ने प्राप्त किया।
*निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में-*
प्रथम- पवन,
द्वितीय- मनीषा,
तृतीय- दिगंबर व राखी ने प्राप्त किया।
*लोकगीत प्रतियोगिता में-*
प्रथम- निराला सदन,
द्वितीय- प्रसाद सदन,
तृतीय- पंत सदन ने प्राप्त किया
*वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में-*
प्रथम- दिया,
द्वितीय- पवन,
तृतीय- सपना ने प्राप्त किया
*वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में-*
प्रथम- प्रिया,
द्वितीय- सचिन,
तृतीय- अमन ने प्राप्त किया।
*लोकनृत्य प्रतियोगिता में-*
प्रथम- दिया व साथी,
द्वितीय- सपना व साथी,
तृतीय- प्रिया व साथियों ने प्राप्त किया।
*काव्य-पाठ प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में-*
प्रथम- श्रेया,
द्वितीय- रविन्द्र,
तृतीय- सागर ने प्राप्त किया।
*काव्य-पाठ प्रतियोगिता सब-जूनियर वर्ग में-*
प्रथम- प्रिया,
द्वितीय- दिया ने प्राप्त किया।
*काव्य-पाठ प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में-*
प्रथम- उत्तरा,
द्वितीय- सुमन,
तृतीय- सुनील ने प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत में जूनियर तथा सीनियर वर्ग में कब्बडी की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।इस आयोजन पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं की माताओं को निमंत्रण दिया गया था। सभी माताओं व बहिनों ने इस अवसर पर झुमेलों करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य गणित शिक्षक “प्रभात रावत” ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य *श्री सुरजीत सिंह बिष्ट* जी के द्वारा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया गया। तथा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों में और अधिक बढ़-चढ़कर सहभागिता देने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में गणेश टोलिया, मीना नौटियाल, आशु डिमरी, कुसुम पंवार, ममता नेगी, विक्रम नेगी, बलवंत बिष्ट, सपना बिष्ट, अनीता रावत, आशाराम भगत, युनुस अंसारी तथा प्रभात रावत आदि शिक्षक मौजूद रहे।