डॉक्टर_सबीहा को मिला अमेरिका की युनिवर्सिटी में प्रवेश

डॉक्टर_सबीहा को मिला अमेरिका की युनिवर्सिटी में प्रवेश
By अकील अहमद
मऊनाथ भंजन मऊ। मऊ जनपद दिन-ब-दिन ऊंचाइयों के शिखर छू रहा है ना सिर्फ यहां के होनहार युवक बल्कि युवतियां शिक्षा प्राप्त करके बुलंदियां हासिल कर रहे हैं।
बल्कि अपनी क्षमताओं और योग्यताओं का भरपूर लोहा मनवा रहे हैं मऊ जनपद की एक होनहार छात्रा ने अमेरिका के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्राप्त करके मऊ जनपद के लोगों को गौरवान्वित किया है।
औपचारिक बातचीत में सबीहा ने बताया कि अमेरिका की युनिवर्सिटी मे प्रवेश पाना और रिसर्च का अवसर प्राप्त होना हर स्कॉलर्स का सपना होता है।
मऊ की बेटी डा०सबीहा अली ने जो अमेरिका की यूनिवर्सिटी बॉस्टन, USAमें पोस्ट डॉक्टरेट रिसर्च के लिए चयनित हुई है। सबीहा आज अमेरिका के लिए रवाना होगई है। इनकी सफलता से पता चलता है कि मऊ में शिक्षा के छेत्र में जागरूकता आ रही है।और यहां की छात्र और छात्राएं और स्कॉलर्स कामयाबी की नई इबारते लिख रहे है।
डा० सबीहा अली , लेयाकात अली इंजीनियर मुहल्ला कासिम पूरा की बेटी और स्व:हाजी मुनव्वर अली सेठ की पोती व स्व: मुर्तजा सेठ की नातिन है। उन्हों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट तालीमुद्दीन निस्वा इण्टर कॉलेज और B.SC और M.SC बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से किया।
उसके बाद IIT दिल्ली से PHD कर के वह ICMR में रिसर्च असोसीएट थी। वह भारत में अयोजित होने वाली विभिन्न रिसर्च कांफ्रेंस में भाग लेने के अतिक्त जर्मनी और स्पेन में अयोजित होने वाली रिचर्स कांफ्रेंस में भी भाग ले चुकी है।
उनकी इस सफलता पर सभी दोस्तो और शुभचिंतकों और रिश्तेदारों ने बधाई देते हुए और अधिक सफलता और उज्वल भविष्य की कामना की हैं। उनकी सफलता से उत्साहित वार्ड नम्बर 40 के सभासद जावेद_यार्न ने कहा की डॉक्टर सबीहा ने मुहल्ले का ही नही पूरे हिन्दूस्तान का नाम रोशन किया है।
साउथ एशिया 24 ×7 भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ऐसी प्रतिभाओं को सलाम