ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बालेश्वर लाल की जयंती मनाई गई

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बालेश्वर लाल की जयंती मनाई गई
अकील अहमद
कासिमाबाद गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की
35 वीं पुण्य तिथि एशोसिएशन के कासिमाबाद तहसील कार्यालय पर शुक्रवार मनाई गई।
ग्रापए के सदस्यों ने बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। तहसील अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नींव रखी और निष्पक्ष पत्रकार के रूप में ख्याति प्राप्त की, हम उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को कभी नहीं भूल सकते। कहा कि बालेश्वर लाल के मन में ग्रामीण पत्रकारों के सम्मान को लेकर पीड़ा थी जब ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना एक दुरूह कार्य था। संचार के संसाधन नहीं थे।
ऐसे विषम परिस्थितियों में बालेश्वर लाल ने पोस्टकार्ड से संदेशा भेजकर संगठन बनाने का कार्य किया जो ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को संबल साबित हो रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन ग्रापए है। गांव में 80 फीसद जनता गांव में रहती है।
ग्रामीण पत्रकारिता ही मिशन है। ग्रामीण पत्रकार ही समाज का ताना-बाना तैयार करता है। ऐसे में स्व. बालेश्वर लाल के बताए गए रास्ते पर चलकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। महामंत्री राजेश कुशवाहा ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रापए के कारवां को आगे बढ़ाना ही बालेश्वर लाल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर राजेश चौरासिया, कुतुबुद्दीन खान उर्फ़ राजू , प्रेम शंकर पांडेय, बृजेश गुप्ता, अकील अहमद जफर, तौहीद अब्बासी, रिजवान अहमद, गोपाल पांडेय, रमेश यादव व जितेंद्र वर्मा लाला आदि मौजूद रहे।