UK STF action counterfeit medicine उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवा की फैक्ट्री का किया खुलासा कई राज्यों तक फैला था नकली दवा का कारोबार

उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवा की फैक्ट्री का किया खुलासा कई राज्यों तक फैला था नकली दवा का कारोबार
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड एसटीएफ ने थाना भगवानपुर क्षेत्र के साथ सहारनपुर में छापा मारकर नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है । भगवानपुर क्षेत्र में इनोवा ड्रग्स एंड फार्मा कंपनी में गोपनीय जांच के आधार पर आरोपी राशिद खान नितिन प्रजापति को नकली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है।
करीब चार लाख की नकली दवा भी बरामद की गई है गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पहले से बंद पड़ी इनोवा फैक्ट्री के अंदर चोरी-छिपे मालिक विशाल व पार्टनर पंकज कुमार नकली दवा बनाने का काम करते थे ।
नकली दवाओं को हेल्पर रोहतास के माध्यम से कोरियर करके अलग-अलग राज्यों को भेजा जाता था इसके अलावा पंकज खुद लक्सर में पिपलिया गांव में अलग से फैक्ट्री लगा कर नकली दवाओं को तैयार कर रहा था ।
रिप्रिंट करके बाजार में बेचते थे नितिन सहारनपुर के कैलाशपुर इलाके में बिना लाइसेंस के अलग से फैक्ट्री लगा कर नकली दवाई बनाकर पूरे देश में बड़े पैमाने पर नकली दवाओं को बेचता था ।
छापे में बरामद नामी कंपनियों की दवाओं की कीमत तकरीबन ₹15 लाख से अधिक की बताई जा रही है जबकि कच्चे माल की कीमत लगभग ₹1 करोड़ से ज्यादा की है।
अलग-अलग प्रिंटिंग की डिटेल भी जुटाई जा रही है एसटीएफ ने अभी तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है नकली दवाओं के कारोबार के लिए सामान केमिकल निर्मित दवाइयां बरामद की गई है।
देशभर में कोरियर के माध्यम से सप्लाई की जा रही थी भगवानपुर के साहिब गांव में गोदाम तैयार किया गया था पेपर बॉक्स एटी इंटरप्राइजेज ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर में बड़ा गोदाम था टास्क फोर्स ने भगवान क्षेत्र में ड्रग फार्मा कंपनी में छापेमारी की गई ।
लक्सर क्षेत्र में पीपला की एक कंपनी में छापेमारी की कार्रवाई की गई इसी तरह से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कैलाशपुर इलाके में ड्रग कंपनी में छापेमारी की गई फिलहाल जिस तरह से नकली दवा बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है इसके पहले भी लक्सर भगवानपुर और आसपास के इलाकों में नकली दवा बनाने का कारोबार सामने आया था। जिसमें बड़े पैमाने पर नकली दवा बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।