देश में पहली शादी, खुद से गुजरात की क्षमा बिंदु करेंगी ब्याह

गुजरात की रहने वाली सभा बिंदु खुद से 11 जून को करने जा रही है शादी
ब्यूरो रिपोर्ट
सोलोगेमी को लेकर इन दिनों देश में खूब चर्चा हो रही है सोलोगेमी का मतलब होता है खुद से विवाह करना आजकल यह शब्द सुर्खियों में इसलिए है कि गुजरात की 24 साल की क्षमा बिंदु 11 जून को शादी करने जा रही है और वह खुद से शादी करेंगी।
देश में अपने आप में पहली सोलोगेमी होगी
यह देश की पहली ऐसी शादी होगी जिसमें ना बाराती होंगे ना दूल्हा होगा और ना ही इसमें बारातियों का स्वागत होगा क्षमा बिंदु गुजरात की रहने वाली है इन्होंने सोलोगेमी करने का फैसला किया है इनके माता-पिता ने भी इन्हें अनुमति दी है और 11 जून को खुद से विवाह करके अपनी मांग में सिंदूर लगाएंगी।
नया इतिहास देश में बनाएंगी फिलहाल इन्होंने खुद हनीमून ट्रिप पर भी जाने का फैसला किया है मगर बड़ा सवाल है कि 1993 में सबसे पहले लिंडा नाम की महिला ने शादी की थी जो शादी बहुत दिनों तक नहीं चल पाई और पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध और स्वच्छंदता देश के युवाओं को भले कुछ पल के लिए आकर्षित करती हो।
मगर मनोवैज्ञानिक मानते हैं की जिस तरह से भारत में पति पत्नी के संबंध को सात जन्म तक माना जाता है और एक दूसरे की परवरिश, सगे संबंधियों का ख्याल करना और सामाजिक आर्थिक पारिवारिक पृष्ठभूमि पर सम्मानजनक स्थिति को बनाकर रखने की होती है।
ब्राजीलियन मॉडल की 90 दिनों टूट गई थी सोलोगेमी
ऐसे में सोलोगेमी कितनी कारगर साबित हो सकती है यह भी समझा जा सकता है क्योंकि इसमें देखरेख वाला कोई नहीं होता । ब्राजील ब्राजीलियन मॉडल ने भी सोलोगेमी की थी और 90 दिन के बाद उन्हें एक युवक से प्यार हो गया था और ऐसे में उनकी सोलोगेमी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई थी।
सोलोगेमी को पश्चिमी सभ्यता का साइड इफेक्ट मानते हैं मनोवैज्ञानिक
इस तरह से पश्चिमी सभ्यता के कई साइड इफेक्ट देखने को जरूर मिल रहे हैं मगर भारतीय सभ्यता संस्कृति रीति रिवाज और वैवाहिक संबंध का जो ताना-बाना देश में है उसे मनोवज्ञानिक भी मानते हैं कि एक खुशहाल जीवन के लिए इस तरह का मजबूत रिश्तो का संबंध होना जरूरी है क्योंकि कुछ दिनों के बाद इंसान खुद को अकेला महसूस करने लगता है ।
ए एन आई न्यूज़ एजेंसी को दिए अपने बयान में क्षमा बिंदु ने बताया कि वह शादी तो करना चाहती थी मगर बीवी नही बनना चाहती थी ऐसे में उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला किया है और अब 11 जून को होने वाली उनकी शादी भारतीय मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रही है ।
आपको बता दें कि क्षमा बिंदु गुजरात के बड़ोदरा की रहने वाली हैं जो वीडियो क्रिएटर है सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो और फोटो भी देखे जा सकते हैं फिलहाल उनका अपना निजी फैसला है जिसको लेकर सियासत भी देखने को मिल रही है