पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार काम कर रहे हैं बादर सिंह

56 वर्षीय दैनिक भोगी श्रमिक माली बादर सिंह नेगी पर्यावरण संरक्षण से नंदा नगर बांजवगढ़ में जगा रहे हैं अलख,
By सोहन सिंह
पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जहां देशवासियों को प्रेरित कर रहे हैं वही अलकनंदा गोपेश्वर के रहने वाले बादर सिंह इस दिशा में आम लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है
अलकनंदा गोपेश्वर चमोली नंदा नगर माली के तौर पर कर्मचारी बादर सिंह नेगी पर्यावरण संरक्षण के लिए अलख जगा रहे हैं उन्होंने बांजबागड़ में नर्सरी के तौर पर लगभग पांच से छह लाख पौध लगाई है ।
जिसमें से लगभग अभी वर्तमान में 95 हजार पौध अभी भी हैं। वर्तमान में लगभग 10 प्रकार के नर्सरी में पौध उगाई हैं जिसमें से देवदार के 30हजार, तेजपात के 28हजार, बांज के 8हजार, फंडयाल के 8हजार, किल्मोड के 5हज़ार, रिंगाल के 5हज़ार, अनव्वा के 5हज़ार, चूली के 2हज़ार, अनार के 4हजार, टिमरू के2हजार पौध का संरक्षण किया है।
माली दैनिक भोगी श्रमिक बादर सिंह नेगी का कहना है कि वन विभाग हरेली पर्व जिसे हम हरेला पर्व भी कहते हैं उस वह निशुल्क पौध वितरण करते हैं।
उनका कहना है कि वन मौसम पर्यावरण दिवस हरेला बार वृद्धि वृक्षारोपण राष्ट्रीय पर्व जैसे 15 अगस्त 26 जनवरी 2 अक्टूबर राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर आदि पर वह विभाग की तरफ से निशुल्क पौध वितरण करते हैं।
इसके साथ साथ उनका कहना है कि ब्लॉक स्तर पर जितने भी कार्यक्रम होते हैं पर्यावरण से संबंधित उनको वह निशुल्क पौध वितरण करते हैं।