IMA के बाहर सेना की वर्दी में मिला संदिग्ध, पूछताछ जारी

IMA के बाहर सेना की वर्दी में मिला संदिग्ध, पूछताछ जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
A suspect arrested near IMA Dehradun
भारतीय सैन्य अकादमी के बाहर एक सेना की वर्दी में संदिग्ध को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि संदिग्ध सेना की वर्दी को पहन कर आईएमए के बाहर घूम रहा था आर्मी इंटेलिजेंस को भी इस तरह के इनपुट मिलने की बात कही जा रही है।
फिलहाल गिरफ्तार संदिग्ध कहां का है आई एम ए के बाहर सेना के अधिकारी की वर्दी पहन कर क्यों घूम रहा था और आज भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड थी ।
ऐसे में संदिग्ध की मंशा क्या थी इन तमाम सवालों को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ और सेना के इंटेलिजेंस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं बताया जा रहा है कि आरोपी को हिरासत में लेने के बाद एक गोपनीय स्थान पर पहले सेना ने पूछताछ की और इसके बाद एसटीएफ ने पूछताछ शुरू की
संदिग्ध का बैकग्राउंड क्या है कहां का रहने वाला है इन तमाम बातों को लेकर पूछताछ जारी है फ़ोटो में संदिग्ध सेना की वर्दी को पहनकर नजर आ रहा है मगर अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर संदिग्ध का बैकग्राउंड क्या है।
आईएमए के पास क्यों घूम रहा था कहां का रहने वाला है और किस मंशा से सेना के अधिकारी की वर्दी को पहना था इन तमाम सवालों के जवाब इंटेलिजेंस खोज रही है आई एम ए जैसे संवेदनशील स्थान के पास सेना की वर्दी पहन कर वह संदिग्ध क्यों आया था जबकि आज आई एम ए में पासिंग आउट परेड भी थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी खुफिया विभाग के साथ पुलिस प्रशासन आर्मी इंटेलिजेंस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे ।
जिस तरह से एसटीएफ आर्मी इंटेलिजेंस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया सेना और प्रशासन की टीम ने काम किया है इसे बेहतर कार्य बताया जा रहा है।