आय से अधिक संपत्ति में बड़ी कार्रवाई निलंबित आईएएस रामविलास यादव हुए गिरफ्तार IAS Ram Vilas Yadav arrested

आय से अधिक संपत्ति में बड़ी कार्रवाई निलंबित आईएएस रामविलास यादव हुए गिरफ्तार
IAS Ram Vilas Yadav arrested
ब्यूरो रिपोर्ट
आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे निलंबित आईएएस रामविलास यादव को देर रात विजिलेंस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है उनके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दी जा चुकी है बताया जा रहा है कि विजिलेंस के अधिकारियों ने उनकी पत्नी को फोन पर जानकारी दी है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है 22 जून को अपने अधिवक्ता अभिनव शर्मा के साथ पहली बार रामविलास यादव विजिलेंस कार्यालय पहुंचे थे जहां 10 घंटे से अधिक विजिलेंस के अधिकारियों ने संपत्तियों के मामले में उनसे पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने कुल 70 सवाल तैयार किए थे जिसमें एक एसपी डीएसपी एसपी से इंस्पेक्टर पूछताछ की टीम में शामिल थे। ज्यादातर सवालों का जवाब रामविलास यादव नहीं दे पाए।
जो प्रॉपर्टी से संबंधित थे वही स्वास्थ्य कारणों की वजह से विजिलेंस ने दिन में उनके लिए बाहर से खाना मंगवाया था जबकि नाइट का खाना उनके आवास से आया था।
आज नैनीताल हाईकोर्ट में उनकी गिरफरी के रोक के मामले में सुनवाई होनी है। वहीं राजधानी देहरादून में विजिलेंस अब उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।विजिलेंस उन्हें रिमांड पर लेती है उन स्थानों पर ले कर जाती है।देखना होगा।
आपको बता दें कि विजिलेंस ने 11 जून को रामविलास यादव के 4 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। जिसमें देहरादून लखनऊ गाजीपुर शामिल था। कई दस्तावेज बरामद हुए थे। जिसके आधार पर 10 दिनों तक पूरे मामले की जांच पड़ताल की थी।
आपको बता दें कि अपर सचिव कृषि के पद पर उत्तराखंड में रामविलास यादव तैनात थे। विजिलेंस की जांच में उन पर आय से 500 फ़ीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है विजिलेंस के सवालों का जवाब देने में नहीं दे पाए थे अब देखना होगा विजिलेंस पूरे मामले में आगे किस तरह से जांच करती हैं ?