Big breaking Indian Military Academy (IMA ) passing out parade at10th Dec 2022 आईएमए में 10 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड

Indian military academy (IMA ) passing out parade 10th December 2022आईएमए में 10 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड
Indian military academy old passing out parade at 10 December 2022 in Dehradun this time 150 01 regular cadet and 134 TG cadet will pass out at 10 December 2022
ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय सैन्य अकादमी indian military academy में 10 दिसंबर 2022 को पासिंग आउट परेड होने जा रही है । पासिंग आउट परेड में इस बार 151 रेगुलर 134 TG के कैडेट पास आउट होंगे ।
पीओपी के लिए 2 दिसंबर से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पासिंग आउट परेड की शुरुआत 2 दिसंबर से शुरू होने जा रही है 2 दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।7 दिसंबर को अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी जिसमें कैडेट को सम्मानित किया जाएगा इसी तरह से 8 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी कैडेट शामिल होंगे।
चैटवुड बिल्डिंग के परिसर में पासिंग आउट परेड आयोजित होगी 8 दिसंबर को कमांडेंट परेड के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी 9 दिसंबर को मल्टी डिस्प्ले एक्टिविटी का आयोजन होगा जिसमें कैडेट अपनी ट्रेनिंग के दौरान प्राप्त तरह-तरह की मल्टी एक्टिविटी को प्रदर्शित करेंगे कार्यक्रम फिलहाल शाम को आयोजित होगा 10 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे चैटवुड बिल्डिंग के परिसर में पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी
रिव्यु ऑफिसर परेड का करेंगे निरीक्षण करेंगे संबोधित
जिसमें रेगुलर के 151 टीके 134 कैडेट शामिल होंगे रिव्यूइंग ऑफिसर परेड का निरीक्षण करेंगे और उनकी मौजूदगी में परेड संपन्न होगी आपको बता दें कि पासिंग आउट परेड के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम होगा साथ ही कैडेट के परिजनों को भी पास दिए जाएंगे। जिसके जरिए पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे।
पीओपी के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देहरादून पुलिस प्रशासन मुस्तैद
पासिंग आउट परेड को सब कुशल संपन्न कराने के लिए जहां इंडियन मिलिट्री अकादमी के ऑफिसर जुटे हुए हैं वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा की व्यवस्थाओं में लगा हुआ है ताकि बिना किसी बाधा के पासिंग आउट परेड को संपन्न कराया जा सके आपको बता दें कि मीडिया के लिए भी पास जारी होंगे एक संस्थान से दो मेंबर के लिए पास जारी किए जाएंगे पासिंग आउट परेड के लिए पास का इंतजाम किया जाएगा।