अयोध्या में सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन, 1366 जोड़ी बधे परिणय सूत्र में

अयोध्या में सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन, 1366 जोड़ी बधे परिणय सूत्र में
By पंकज पांडे साउथ एशिया 24 * 7 अयोध्या
अयोध्या : राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान सामूहिक विवाह का गवाह बना है इस मौके पर अयोध्या अंबेडकर नगर के कुल 1366 कन्न्याएं वैवाहिक सूत्र में बंधे ।
1352 हिंदू जोड़ें 14 मुस्लिम जुड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं श्रम मंत्री अनिल राजभर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह स्थानीय विधायक वेद गुप्ता विधायक रामचंद्र यादव अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भारी संख्या में भाजपा नेता व वर वधू के परिजन मौजूद रहे
सामूहिक व वैवाहिक सामूहिक विवाह का आयोजन गायत्री परिवार के जुड़े गणमान्य ने करवाया जबकि शहर के काजी ने मुस्लिम जोड़ों को निकाह करवाया भारी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अयोध्या में गंगा यमुना की तहजीब और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय लोगों ने नव वर-वधू को परिणय सूत्र के मौके पर उनके मंगल जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं अयोध्या लोकसभा के सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर तमाम कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें अयोध्या और अंबेडकर नगर से ऐसे परिजन शामिल हुए उनके पुत्र या पुत्रियों की सामूहिक विवाह कराया गया उनका कहना है कि इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने नव वर-वधू को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है ।
विधायक रामचंद्र यादव का कहना है यह बहुत ही स्वस्थ परंपरा है जिसका निर्वाहन बड़ी ही निष्ठा लगन तत्परता के साथ किया जा रहा है जिसमें निर्धन परिवार के ताल्लुक रखने वाली कन्याओं का विवाह कराया गया है उनका कहना है कि अयोध्या भगवान श्री राम की नगरी है और यहां सभी जाति धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक कार्यक्रम करते हैं जिस तरह से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है या बहुत ही सराहनीय कदम है उन्होंने गायत्री परिवार के साथ सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाले सभी आयोजकों का आभार जताया है धन्यवाद दिया है।