गुजरात में अखिलेश यादव की एंट्री, सपा का परचम

गुजरात में सपा के एंट्री ,भाजपा के गढ़ में सपा ने लहराया झंडा
ब्यूरो रिपोर्ट
सपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए कम से कम 10 राज्यों में लड़ना होगा चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत को दर्ज किया है वही समाजवादी पार्टी की गुजरात के लोग विधानसभा चुनाव में एंट्री हुई है। अखिलेश यादव ने जहां मैनपुरी और खतौली में जीत दर्ज कराई थी वहीं समाजवादी पार्टी की गुजरात में एंट्री से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी होने का रास्ता भी साफ हो रहा है।
मगर राजनीतिक समीक्षक मानते हैं कि अगर अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड दिल्ली के साथ महाराष्ट्र पश्चिमी बंगाल और गुजरात के साथ अन्य राज्यों में लोकसभा के चुनाव में दमदार पार्टी के प्रत्याशियों को उतारना होगा।
साथ ही पार्टी को गंभीरता के साथ चुनाव लड़ना होगा जिस तरह से राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि अब अखिलेश यादव को राष्ट्रीय राजनीति के पटल पर जाने की सख्त जरूरत है 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश की कमान शिवपाल के साथ अन्य पार्टी के कर्मठ पदाधिकारियों को देने की दरकार है ।
लोकसभा के लिए अखिलेश यादव को खुद अब कमान करनी होगी तभी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन सकती है और जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया है अगर इसी से दत्त के साथ समाजवादी पार्टी भी चुनाव में उतरती है तो कई राज्यों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन भी कर सकती है जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तराखंड के साथ बिहार पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्य शामिल है।
गुजरात कुटियाना विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी ने हासिल की जीत
गुजरात में कुटियाना-84 विधानसभा पर सपा प्रत्याशी कांधलभाई सरमनभाई जडेजा ने जीत मिली है जडेजा को 60163 वोट मिले । कांधलभाई का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार ढेलिबेन मालदेभाई ओदेदारा और आम आदमी पार्टी के भीमाभाई दानाभाई मकवाना और कांग्रेस के नाथाभाई भूराभाई ओदेदरा से था।
भारतीय जनता पार्टी के ढेलिबेन मालदेभाई ओदेदारा के इस सीट पर 33532 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस के नाथाभाई भूराभाई ओदेदरा को 8672 वोट मिले। जबकि आम आदमी पार्टी के भीमाभाई दानाभाई मकवाना को 1023 वोट मिले।
उप चुनाव और विधानसभा चुनाव में मिली जीत से सपा कार्यकर्ता गदगद
मगर जिस तरह से समाजवादी पार्टी पोरबंदर जिले की कुटियाना विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी उत्साहित नजर आ रही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन पर प्रत्याशी से बातचीत की उन्हें बधाई दी और बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।
अखिलेश यादव ने फोन पर कांधल भाई जडेजा को दी बधाई
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के खतौली विधान सभा और मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है जिससे पार्टी के कार्यकर्ता गदगद है डिंपल यादव ने मैनपुरी विधानसभा लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
गुजरात पार्टी वार मिली जीत का आंकड़ा
गुजरात में इस चुनाव भारतीय जनता पार्टी को 156 सीटें हासिल हुई हैं। वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में सिर्फ 17 सीटों से संतोष करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी को पांच सीटें मिली हैं।यहां समाजवादी पार्टी ने कुटियाना सीट पर फतह हासिल की है।इसी के साथ तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।