जिज्ञासा ट्रस्ट ने पूरे किए सेवा के 4 वर्ष: स्थापना दिवस पर दिव्यांग छात्रों को बांटी राहत सामग्री
1 min read

जिज्ञासा ट्रस्ट ने पूरे किए सेवा के 4 वर्ष: स्थापना दिवस पर दिव्यांग छात्रों को बांटी राहत सामग्री
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून। राजधानी के सामाजिक संगठन ‘जिज्ञासा ट्रस्ट’ ने अपने सेवा कार्यों के चार गौरवशाली वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए हैं। इस विशेष अवसर पर ट्रस्ट द्वारा रविवार, 11 जनवरी 2026 को देहरादून के मोहिनी रोड स्थित रैफल सेंटर (हॉस्टल) में एक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को शीत ऋतु से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
कड़ाके की ठंड में बच्चों को मिला हीटर का सहारा
हॉस्टल प्रशासन ने जानकारी दी थी कि वर्तमान में पड़ रही भीषण ठंड के कारण छात्रों को हीटर की काफी आवश्यकता थी। ट्रस्ट ने इस मानवीय पुकार पर त्वरित संज्ञान लेते हुए 14 हीटर, डायपर, टॉर्च, विभिन्न खाद्य सामग्रियां और अन्य दैनिक उपयोगी सामान विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया। सामग्री पाकर छात्रों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई।
भविष्य में भी जारी रहेगी मानव सेवा
इस सेवा कार्य का नेतृत्व कर रहे ट्रस्ट के सचिव श्री बलदेव सिंह पंवार ने अपनी पुत्री पिंकी पंवार के साथ मिलकर ट्रस्ट के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा:
”जिज्ञासा ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की सहायता करना है। पिछले चार वर्षों का सफर बहुत संतोषजनक रहा है और हम भविष्य में भी इसी तरह मानव सेवा एवं जनकल्याण के कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है जिज्ञासा ट्रस्ट
गौरतलब है कि जिज्ञासा ट्रस्ट केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि समाज के कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर निम्नलिखित कार्य किए जाते रहे हैं:
- वृद्धाश्रम सेवा: प्रेमधाम वृद्धाश्रम में निरंतर सहायता प्रदान करना।
- पर्यावरण संरक्षण: वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता अभियान।
- शिक्षा एवं जागरूकता: सरकारी विद्यालयों में समर कैंप और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम।
- पशु सेवा: बेजुबान पक्षियों के लिए जल कुंडों की स्थापना और स्ट्रीट डॉग्स के लिए चिकित्सा व आश्रय की व्यवस्था।
कार्यक्रम में उपस्थिति
समारोह के दौरान ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार, पिंकी पंवार, लक्ष्मी पंवार, राकेश बिष्ट, रीना बिष्ट, सुनीता शर्मा, अनीता नेगी, राजेन्द्र रुकमणी, मनीष नेगी एवं रश्मि बहुगुणा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने ट्रस्ट के उज्ज्वल भविष्य और सेवा संकल्प की सराहना की।

