Uttrakhand मनीष खंडूरी ने भाजपा का थामा दामन,कांग्रेस को बड़ा झटका
1 min read

Uttrakhand मनीष खंडूरी ने भाजपा का थामा दामन,कांग्रेस को बड़ा झटका
देहरादून
9 March 2024 Dehradun पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है कांग्रेस पार्टी की सदस्यता को छोड़कर मनीष खंडूरी ने आज भाजपा की सदस्यता ले ली। राजधानी देहरादून के महानगर के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ,भाजपा चुनाव प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ में कई अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में मनीष खंडूरी को भाजपा की सदस्यता दिलाई ।
Big nrews Dehradun भाजपा चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम 9 मार्च को प्रचार वाहन को करेंगे रवाना
मनीष ने थामा दामन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि भाजपा में लगातार दूसरे दलों के कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। अब तक तकरीबन 10 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हो चुके हैं ।
उनका कहना है कि भाजपा का परिवार बढ़ रहा है लगातार दूसरे दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा की सदस्यता ले रहे है उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जिस तरह से काम किया है इसे दूसरे दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं आने वाले दिनों में यह कारवां और भी बढ़ेगा
कांग्रेस लीडर की तारीफ
मनीष खंडूरी का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं । उनकी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने निस्वार्थ भाव से भाजपा की सदस्यता ली है उनका कहना है कि भाजपा ने उनके पिता बी सी खंडूरी को दो बार मुख्यमंत्री बनाया था उनकी बहन ऋतु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से है प्रभावित
ऐसे में आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कुछ बड़े अच्छे लीडर है जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण महराबऔर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का भी नाम शामिल है राहुल गांधी के बारे में भी उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे लीडर है मगर देश और प्रदेश को अगर कोई नेतृत्व प्रदान कर सकता है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है ऐसे में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है और भाजपा में कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे । पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे।
आपको बता दे 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पौड़ी सीट से मनीष खंडूरी ने चुनाव लड़ा था जिसमें बुरी तरह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
