सरकार जनता के द्वार: सचिव दीपक कुमार ने काशीपुर में परखी विकास कार्यों की रफ्तार, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
1 min read


सरकार जनता के द्वार: सचिव दीपक कुमार ने काशीपुर में परखी विकास कार्यों की रफ्तार, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
काशीपुर/ऊधमसिंह नगर (साउथ एशिया 24×7): राज्य सरकार की ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ मुहिम के तहत सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम विभाग दीपक कुमार ने बुधवार को विकास खंड सभागार में मैराथन बैठक की। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाइन और घोषणाओं पर सख्त रुख
सचिव दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनमें तेजी लाकर उन्हें तत्काल पूर्ण किया जाए। शासन स्तर पर लंबित योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध हो और अधिकारी शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर उनकी संतुष्टि भी जानें।
शहर की ड्रेनेज व्यवस्था और नवाचार पर जोर
नगर आयुक्त काशीपुर को निर्देशित करते हुए सचिव ने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या गंभीर है, इसके लिए एक ठोस ड्रेनेज प्लान बनाकर कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे अपने कार्य में ‘नवाचार’ (Innovation) लाएं ताकि अधिक से अधिक जनता को लाभ मिल सके।

बालिका दिवस (8 मार्च) तक सुधरें स्कूलों के शौचालय
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि जिले के सभी स्कूलों में बंद या खराब पड़े शौचालयों की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित किया कि 8 मार्च ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ से पूर्व सभी शौचालय पूरी तरह क्रियाशील होने चाहिए।
योजनाओं की समीक्षा और ‘मेरी योजना’ पुस्तक का प्रचार
बैठक में सचिव ने निम्नलिखित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की:
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं पीएम आवास योजना।
- जल जीवन मिशन (हर घर नल)।
- मनरेगा, एनआरएलएम एवं एनयूएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों की आय वृद्धि।
- सिंचाई एवं कृषि कल्याण की योजनाएं।
उन्होंने जनता और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे सरकार द्वारा प्रकाशित ‘मेरी योजना’ पुस्तक को अवश्य पढ़ें। यह पुस्तक सभी विभागों की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसमें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में दी गई है।
अधिकारियों को नसीहत: “सरलीकरण और समाधान ही मूल मंत्र”
सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वे ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर लगाएं और जनता से सीधा संवाद करें। उन्होंने कहा कि “सरलीकरण, समाधान और निस्तारण” ही सरकारी कार्यप्रणाली का आधार होना चाहिए।
बैठक में उपस्थिति:
इस अवसर पर नगर आयुक्त रविन्द्र बिष्ट, तहसीलदार पंकज चंदोला, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
