uttrakhand news आज उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी एक साथ दर्ज कराएगी 26 FIR ?
1 min read
आज उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी एक साथ दर्ज कराएगी 26 FIR
?
ब्यूरो रिपोर्ट कर्नाटक /उत्तराखंड
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का आज आखिरी दिन है आज शाम 5:00 बजे विधानसभा का प्रचार-प्रसार थम जाएगा मगर कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सियासी आग उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा जिसकी तैयारियां तेज हो गई है कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में भाजपा कांग्रेस के साथ अन्य दलों के दिग्गज भी हुंकार भरते नजर आए । मगर विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में कई सियासी मामले भी देखने को मिले हैं।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी का मामला
जिसमें सबसे प्रमुख मामला कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडके को जान से मारने से जुड़ा है कर्नाटक के चिंतापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मणिकांत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी मणिकांत ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी।
कांग्रेस पार्टी के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ दी तहरीर
उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने शहर कोतवाली में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एक तहरीर दी है जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि भाजपा प्रत्याशी मणिकांत ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है जो निंदनीय है ऐसे में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है ।
आज एक साथ कांग्रेस पार्टी के 26 जिला अध्यक्ष दर्ज कराएंगे रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि आज प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ तहरीर देंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ जिस तरह से धमकी दी गई है यह एक आपराधिक मामला है ऐसे में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले को लेकर गंभीर है और सरकार से उचित कार्रवाई की मांग कर रही है आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है उसके पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सियासी चिंगारी उत्तराखंड तक पहुंच गई है देखना होगा कि इस सियासी लड़ाई में पुलिस प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करता है ?