Ghazipur news ताजियादारों ने 7 वीं का निकाला जुलूस, कर्बला से मिट्टी लेने निकला लोगों का हुजूम
1 min readताजियादारों ने 7 वीं का निकाला जुलूस,
कर्बला से मिट्टी लेने निकला लोगों का हुजूम
अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर।
इस्लामी साल का पहला महीना माहे मोहर्रम के पर्व की तैयारियों के परिपेक्ष मे युद्ध स्तर पर मोहर्रम की तैयारी चल रही है ताजिया चौक पर रंग रोगन कर झंडी लगाई गई है और इसी क्रम में आज नगर पंचायत क्षेत्र के मोहर्रम के 8 ताजियादरों द्वारा मोहर्रम की सातवीं तारीख को कर्बला से मिट्टी ले आने के लिए डीजे की धुन और ताशे की आवाज के साथ नगर के पुरानीगंज से नगर पंचायत बहादुरगंज , पुलिस चौकी, पुरानी सब्जी मण्डी, मुख्य बाजार, हनुमान मंदिर, डॉक्टर श्रीकांत गली, बरवातर से होते हुए अनार मस्जिद,चांदनी चौक होते हुए, कर्बला पहुंचा और परंपरागत तौर पर पर ताशा का जुलूस ताजिया कमेटियों द्वारा निकाला गया।
जिसमें काफी संख्या में ताजियादार तथा युवा वर्ग एवं बच्चों ने ताशा बजाते हुए पुनः वापस अपने अपने चौक पर जाकर समाप्त हुआ। जिसमें काफी भीड़ थी सुरक्षा की दृष्टि से चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ला मैं सुरक्षा बलों के साथ मुस्तैद होकर गश्त करते रहे।
इस मौके पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई पुलिस का कहना है कि यातायात व्यवस्था में किसी तरह की कोई बाधा ना हो इसके मद्देनजर पुलिस जगह जगह तैनात किया गया कार्यक्रम के मद्देनजर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए पुलिस का कहना है कि जिस तरह का सुरक्षा का मानक पिछले वर्षों में किया जाता रहा है उसी के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए कार्यक्रम के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सभी ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
इस अवसर पर ताजिया कमेटी के तरफ से मुस्तफा खान, खुर्शीद खान, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद जैद, इस्माइल हज्जाम, ईशहाक सलमानी, नसीम खान, जाहिद, परवेज खान सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस जुलूस कार्यक्रम में काफी संख्या में ताजियादार एवं उनके समर्थक काफी संख्या में मौजूद रहे।