NSE ने निफ़्टी 50 के लॉट साइज (Lot size )को किया 50 फ़ीसदी कम
1 min read

NSE ने निफ़्टी 50 के लॉट साइज को किया 50 फ़ीसदी कम
National stock exchange revised lot size in Nifty 50 midacp and finnifty.
NSE ने लॉट साइज में बदलाव करने का एलान किया है. NSE ने NIFTY के लिए लॉट साइज रिवाइज किया है. NIFTY के लिए लॉट साइज 50 से घटाकर 25 कर दिया है. वहीं, MIDCAP SELECT के लिए लॉट साइज भी घटाया गया है. MIDCAP के लिए लॉट साइज 75 से घटाकर 50 किया गया है.
NIFTY FIN के लिए लॉट साइज 40 से घटाकर 25 किया गया है। लॉट साइज में बदलाव 26 अप्रैल से लागू होंगे। काफी समय से बदलाव को लेकर एक्सरसाइज चल रही थी फिलहाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 54 शहर के लौट के साइज में बदलाव करने का प्लान तैयार किया था जिसमें से तकरीबन 42 शहर के लौट के साइज को चेंज किया गया है। National stock exchange ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स वेलकम लैब अंबुजा सीमेंट अदानी पोर्ट्स अबाट इंडिया अरबिंदो फार्मा फ्यूचर्स के लॉट में भी बदलाव को लेकर प्लान बनाया है।?
चुनौतियां या आसानी
सबसे बड़ी बात है कि लॉट साइज की कम होने से कैपिटल कम हो जाएगी इससे फ्यूचर ऑप्शन में बाइंग करने वालों को आसानी होगी मगर बाजार की जानकारी का यह भी कहना है कि निफ्टी में इसे मूवमेंट बढ़ सकती है अभी जिस तरह से 50 लॉट साइज है जब 25 लॉट का साइज होगा तो इससे मार्केट में मोमेंट काफी फास्ट हो सकता है उसे मोमेंट को कैप्चर करना एक चुनौती रहेगी।
बाजार का नया पैटर्न
मगर बाजार की जानकारी का कहना है कि जब तक बाजार में नए लॉट के साइज सामने नहीं आते हैं तब तक कुछ कह पाना मुश्किल होगा क्योंकि बाजार किस तरह का मूव करता है यह देखना होगा पिछले साल 2023 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इसी तरह से बैंक निफ्टी के लॉट साइज में भी बदलाव किया था पहले 40 से 25 किया गया था । बाद में 15 कर दिया ।
गया ।
ऐसे में मार्केट का मूवमेंट काफी फास्ट चलता है इंट्राडे में ट्रेडिंग करने वालों के लिए यह एक नया अनुभव हो सकता है।