Kanvad Yatra 2024 Uttrakhandसीएम धामी के निर्देश पर कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं के लिए स्वीकृत हुई 3 करोड़ की धनराशि
1 min read

सीएम धामी के निर्देश पर कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं के लिए स्वीकृत हुई 3 करोड़ की धनराशि
ब्यूरो रिपोर्ट
Kanvad Yatra 2024 Uttrakhand
आगामी कांवड़ यात्रा 2024 को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिये मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन द्वारा तीन करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है, यह धनराशि कांवड यात्रा 2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु विभागों की माँग के सापेक्ष स्वीकृत कर जिलाधिकारी हरिद्वार को उपलब्ध कराई गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पूर्व से आयोजित समीक्षा बैठकों में अधिकारियों को दिए गए थे।
कावड़ यात्रा के दौरान भारी तादात में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस पहले ही उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब दिल्ली राजस्थान हिमाचल प्रदेश पंजाब चंडीगढ़ के साथ बैठक कर चुकी है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए प्लानिंग बना ली गई है ।
भारी तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर के उत्तराखंड पुलिस इंटर स्टेट मीटिंग का आयोजन किया था जिसमें पुलिस के सभी सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए थे जिस तरह से पुलिस काम कर रही है।सरकार ने 3 करोड रुपए की धनराशि को जारी किया है ताकि सभी आवश्यक कदम उठाए जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए थे कि गत वर्ष की कांवड़ यात्रा में आये शिव भक्तों की संख्या एवं व्यवस्थाओं के दृष्टिगत इस वर्ष कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही इस दौरान शांति एवं क़ानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं।
इस संबंध में अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदोरिया द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार को संबोधित शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ मेला-2024 की व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न विभागों से प्राप्त धनराशि की माँग के सापेक्ष अपने स्तर से समीक्षा करते हुए अत्यंत आवश्यक कार्यों का चयन कर धनराशि वित्तीय नियमों के अंतर्गत ही व्यय की जाए।
यदि नियमानुसार किसी निर्माण कार्य आदि के आगणन के सापेक्ष शासन की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति पृथक से प्राप्त किया जाना आवश्यक है, तो उसका प्रस्ताव शासन को पृथक से उपलब्ध कराया जाएगा।