CM Dhami gift for sister at rakhi festival Bus free travel today बस में मुफ्त यात्रा आज
1 min read
CM Dhami gift for sister at rakhi festival Bus free travel today बस में मुफ्त यात्रा आज
ब्यूरो रिपोर्ट
Free bus service today for sisters रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की बहनों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त में यात्रा करने का तोहफा दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि सबके जीवन में सुख शांति समृद्धि खुशहाली आए सभी स्वस्थ रहें।
प्रदेश तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ता रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से शांतिपूर्ण मनाने की अपील की है आपको बता दे कि परिवहन निगम ने मुफ्त यात्रा के लिए पत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि बहनों को परिवार निगम की बसों में यात्रा करने के लिए सत्र प्रतिशत किराए में छूट दी जाएगी
सरकार रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को एक बड़ा तोहफा दिया है आज रात 12:00 बजे तक परिवार निगम की बसों में यात्रा कर सकेंगी
सबसे खास बात है परिवहन निगम की बस उत्तराखंड में लाइफ लाइन का काम करती है जिसमें उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ अल्मोड़ा बागेश्वर और टिहरी जैसे जिलों में आवागमन का एकमात्र साधन परिवहन निगम का की बसें होती है परिवार निगम उत्तराखंड में लाइफ लाइन का काम करती है।
परिवार निगम प्रदेश में तकरीबन 1200 बेसन का संचालन करता है जिससे लाखों यात्री रोजाना यात्राकरते हैं।
आज जिस तरह से बसों के संचालन में छूट दी गई है ऐसे में बहनों ने खुशी जताई है आईएसबीटी से पहले सुबह से परिवार निगम की बसों में मुफ्त में यात्रा कर रही है ।
उत्तराखंड सरकार का यह तोहफा रक्षाबंधन की मौके पर बहनों के लिए काफी बेहतर तोहफा साबित हो रहा है क्योंकि प्रदेश के अंदर चलने वाली परिवहन निगम की बसों में बहने आसानी से यात्रा कर सकती हैं
दिन भर का आवागमन पूरी तरह से फ्री रखा गया है भारी संख्या में बहने आज अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए जा रही है और मुफ्त में यात्रा कर रही है।