Kedarnath helicopter crash केदारनाथ MI 17 हेलीकॉप्टर का बिगड़ा बैलेंस, मरम्मत के लिए ले जा रहे हेलीकॉप्टर को हवा में छोड़ा,
1 min readKedarnath helicopter crash केदारनाथ MI 17 हेलीकॉप्टर का बिगड़ा बैलेंस, मरम्मत के लिए ले जा रहे हेलीकॉप्टर को हवा में छोड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट
MI मी 17 हेलीकॉप्टर के पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया आज क्रिस्टल एविएशन कंपनी के तकनीकी तौर पर खराब हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से लेकर जा रहे मी 17 का हेलीकॉप्टर आसमान में डिसबैलेंस होने लगा हेलीकॉप्टर के पायलट ने खाली स्थान देखते हुए खराब हेलीकॉप्टर को छोड़ दिया .जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते बच गया
हवा में खराब हेलीकॉप्टर लहरा एम आई 17 हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया
आपको बता दे की 24 में 2024 को तकनीकी खराबी आने की वजह से क्रिस्टल सिविल एविएशन के हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंड करनी पड़ी थी लेकिन तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए आज सेना MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से उसे गोचर हेली पद लेकर जाया जा रहा था .
लेकिन आसमान में MI 17हेलीकॉप्टर डिसबैलेंस होने लगा ऐसे में हेलीकॉप्टर के पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 में 2024 को क्रिस्टल सिविल एविएशन का एक हेलीकॉप्टर खराब हो गया था .
निजीकंपनी हेलीकॉप्टर में 24 मई को आई थी तकनीकी खराबी
जिसे केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूर आपातकालीन लेंडिंग कराई गई थी उसे समय पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित थे और उन्हें बचा लिया गया था। लेकिन आज उसे हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए गोचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी ऐसे में सुबह 7:00 बजे वायु सेवा के मी-17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन हेलीकॉप्टर को हैंग करके गोचर पहुंचाया जाना था
थोड़ी दूरपर हेलीकॉप्टर के बाहर और हवा के प्रभाव से एम आई17 का बैलेंस बिगड़ने लगा जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर MI-17 से हेलीकॉप्टर को ड्राप करना पड़ा हेली में कोई यात्री नहीं था ना कोई सामान था सूचना पर पहुंचने मिलने पर एसडीआरएफ के जवान पहुंचे .
उन्होंने सभी लोगों से अपील कि किसिबतरह हेलीकॉप्टर में किसी के हताहत होने की कोई अफवाह नहीं है क्योंकि मरम्मत के लिए जा रहा था ऐसे में किसी तरह का कोई अफवाह ना फैलाएं हेलीकॉप्टर की कंपनी को सूचना दे दी गई है।