Village of Iran temperature ईरान के गांव का तापमान 82.2 डिग्री पहुंचा धरती का सबसे गर्म गांव बना
1 min readVillage of Iran temperature ईरान के गांव का तापमान 82.2 डिग्री पहुंचा धरती का सबसे गर्म गांव बना
Southasia bureau report
ईरान के एक गांव में धरती की सबसे भीषण गर्मी पड़ी है अमेरिकी मौसम वैज्ञानिक कालिन मैकार्थी मुताबिक 82.2 सेंटीग्रेड तापमान नापा गया है जो अब तक धरती पर सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का विश्व रिकॉर्ड है ।अमेरिकी मौसम वैज्ञानिक कॉलिंग के मुताबिक यह ईरान के एक गांव में तापमान नापा गया है जिसे उन्होंने अपने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट भी किया है उनके मुताबिक यह सबसे ज्यादा धरती का गम गांव रहा है जहां का टेंपरेचर 82.2 डिग्री नापा गया है सबसे गौर तलब बात है कि इस विश्व हिट वेव इंडेक्स के मुताबिक यह सबसे गम गांव रहा है जहां का तापमान 82.2 सेंटीग्रेड नापा गया है
https://x.com/US_Stormwatch/status/1828905915225125132?t=9717IFZv4pzyGaAxBqEwNg&s=19
ईरान के एक गांव के ताप सूचकांक है यहां 28 अगस्त को 180 फॉरेनहाइट डिग्री (82.2°C) का ताप सूचकांक और 97 फॉरेनहाइट डिग्री (36.1°C) का ओस बिंदु दर्ज किया।
अमेरिकी मौसम वैज्ञानिक ने इस रिकार्ड को सोशल साइट पर भी शेयर किया है जिसके मुताबिक 82.2 सेंटीग्रेड तापमान को नापा गया है
कई लोगों को इन आंकड़ों पर संदेह है। अमेरिकी मौसम विज्ञानी कॉलिन मैकार्थी ने आधिकारिक जांच की मांग की है।
फिलहाल जिस तरह से उन्होंने इस टेंपरेचर के बारे में जानकारी शेयर की है उसको लेकर संदेह भी जताया जा रहा है लोग इसको जांच करने की मांग भी कर रहे हैं।
अगर यह सच है तो ये धरती का सबसे अधिक ताप सूचकांक होगा।
अमेरिकी वैज्ञानिक ने अपनी सोशल साइट एक्स पर विश्व के पांच बड़े देशों के तापमान को लेकर के भी जानकारी शेयर की है उनका कहना है कि यूरोप और एशिया के कई देशों में ही डिस्टर्ब चल रहा है ।
जिसकी वजह से तापमान बढ़ रहा है कि ओजोन गैस की परत को लेकर के भी जानकारी जुटा जा रही है कि आखिर इस क्षेत्र में क्या ओजोन की परत का भी कोई असर है जिस तरह से एशिया और यूरोप के कई देशों में हीट स्ट्रोक का असर देखने को मिला है इसको क्लाइमेट चेंज की नजरिया से भी देखा जा रहा है मगर पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान ईरान की उसे गांव में खींचा है जहां का तापमान 82.2 सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है।