SSP अजय सिंह का बड़ा एक्शन, SOG भंग, एसएसपी के एक्शन से थर्राए तस्कर
1 min readSSP अजय सिंह का बड़ा एक्शन, SOG भंग, एसएसपी के एक्शन से थर्राए तस्कर
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए
ऋषिकेश देहात के SOG को भंग कर दिया है पूरे जिले में अब एक SOG काम करेगी SOH अब एसएसपी को रिपोर्ट करेगी एसओजी में तैनात पुलिस कर्मियों को अब ऋषिकेश थाने से अलग-अलग स्थान में ट्रांसफर किया जा सकता है जिसमें दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शामिल है ।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने किया बेहतर कार्य
दरअसल ऋषिकेश के क्षेत्र में इस साल चेकिंग करते हुए पुलिस ने 8 महीने में कल 113 मामले अवैध शराब की तस्करी के दर्ज किए हैं। जिसमें 111 तस्करों को अवैध शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है जिस तरह से ऋषिकेश के आसपास के क्षेत्र में शराब तस्करी की घटनाएं बढ़ी है ऐसे में पुलिस में बेहतर कार्रवाई की है मगर पुलिस के साथ SOGकाम करने में नाकाम साबित हुई है जिसके चलते एस ओ जी को भंग कर दिया गया ।
एसएसपी अजय सिंह की कार्यप्रणाली कानून व्यवस्था के लिए साबित हुई बेहतर
एसएसपी अजय सिंह की कार्यप्रणाली कानून व्यवस्था के लिए काफी सराहनीय रही है कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वह निरंतर पुलिस में नवाचार भी करते हैं और पुलिस के सिस्टम को मजबूत करने के लिए बड़े और सख्त कदम उठाने से भी नहीं हिचकते है
बेबाक और बेहिचक तरीके से फैसला करने के लिए एसएसपी देहरादून की कार्यप्रणाली जानी जाती है ।
एसएसपी अजय सिंह के एक्शन से तस्कर थर्राए
अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए देहरादून पुलिस में जिस तरह का अभियान चलाया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की 8 महीने में 113 मामले दर्ज किए गए जिसमें 111 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई है इससे साबित है कि पुलिस ने कितनी शिद्दत के साथ में काम किया है एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस निरंतर अवैध तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है देहरादून में बड़े से बड़े तस्कर जेल के सलाखों में है या तस्करी छोड़कर भाग गए हैं
मगर बड़ा सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि ऋषिकेश के क्षेत्र में जिस तरह से अवैध शराब के मामले सामने आए हैं ऐसे में आबकारी विभाग क्या कर रहा है आबकारी विभाग की टास्क फोर्स क्या कर रही है और विभागीय स्तर पर आखिर शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग में क्या कार्रवाई की है ?