निकाय चुनाव की देरी पर सुनीता प्रकाश ने उठाया सवाल
1 min readनिकाय चुनाव की देरी पर सुनीता प्रकाश ने उठाया सवाल
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी हुई कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश का कहना है कि जिस तरह से बार-बार प्रशासक के कार्यकाल को बढ़ाया जा रहा है ऐसे में साफ जाहिर होता है कि सरकार निकाय चुनाव कराने में दिलचस्पी नहीं दिख रही है क्योंकि एक बार फिर से प्रशासक के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है।
CM Dhami in Action,सीएम धामी ने PHQ का किया औचक निरीक्षण,पुलिस महकमे में हड़कंप
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश का कहना है कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है पार्टी के पदाधिकारी लगातार चुनाव की रणनीति बना रहे हैं चुनाव को लेकर जिस तरह से काम किया जा रहा है ऐसे में कांग्रेस पार्टी पूरी गंभीरता के साथ चुनाव में उतरेगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों के साथ निकाय चुनाव में उतरने जा रही है।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश का कहना है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी कमेटी का गठन करेगी जिसमें निकाय चुनाव के मसलों पर चर्चा की जाएगी साथ ही निकाय चुनाव को लेकर रणनीति भी बनेगी। उनका कहना है कि निकाय चुनाव के लिए पार्टी पहले से ही प्लान बना चुकी है कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों के लिए प्रभारी की तैनाती की जाएगी चुनाव पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर लाल मेल बनाकर पार्टी चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनीता प्रकाश का कहना है जिस तरह से पार्टी ने चुनाव के लिए प्लान तैयार किया है ऐसे में बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे उनका कहना है कि जनता का रुझान कांग्रेस पार्टी के प्रति बढ़ रहा है पार्टी जनहित के मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में जाएगी पैसे में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और जिस तरह से उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है ऐसे में कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।