टीएचडीसीआईएल स्टॉल को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में सिवश्रेष्ठ प्रदशववनयों में से एक का पुरस्कार ददया गया
1 min readटीएचडीसीआईएल स्टॉल को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में सिवश्रेष्ठ प्रदशववनयों में से एक का पुरस्कार ददया गया
ब्यूरो रिपोर्ट
ऋषिके श, 28.09.2024 : सािवजवनक क्षेत्र की अग्रणी उपक्रम, टीएचडीसी इंवडया वलवमटेड ने इंवडया एक्सपो सेंटर एंडमाटव, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोवजत प्रवतवष्ठत उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में शानदार प्रदशवनी प्रस्तुतकरते हुए विशेष मान्यता प्राि करके एक और महत्िपूणव उपलवधि हावसल की है।
इस पांच ददिसीय प्रवतवष्ठत कायवक्रम का उद्घाटन भारत के माननीय उपराष्ट्रपवत श्री जगदीप िनखड़ ने उत्तर प्रदेश के
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आददत्यनाथ की उपवस्थवत में 25 वसतंबर को दकया। 2,500 से अविक प्रदशवकों को एक
साथ लाने िाले इस कायवक्रम ने उद्योग, निाचार और व्यापार में विशेष भूवमका का वनिवहन दकया है।
केंद्रीयकपड़ा मंत्री, भारत सरकार, शांवडल्य वगररराज ससंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी,
ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्री राकेश सचान की उपवस्थवत में विद्युत क्षेत्र में टीएचडीसीआईएल के वस्थरता,
निाचार और उत्कृ ष्टता के वलए कं पनी की प्रवतबद्धता को उजागर करने जिले उत्कृ ष्ट प्रदशवन को स्िीकार करते यह
पुरस्कार प्रदान दकया ।
इस व्यापार शो में 100,000 से अविक वबजनेस-टू-वबजनेस (बी2बी) आगंतुक और 300,000 से अविक वबजनेस-टू-
कं ज्यूमर (बी2सी) आगंतुक आए, वजसने व्यापाररक जुड़ाि और सािवजवनक संपकव के वलए एक अनूठा मंच प्रदान किया
110,000 से अविक स्थलों पर लगे हजारों प्रदशवनों/स्टॉलों में से टीएचडीसीआईएल के प्रदशवन को अत्यािुवनक विद्युत
समािानों की प्रस्तुवत और भारत की ऊजाव सुरक्षा में योगदान के वलए हॉल नंबर 8 में सिवश्रेष्ठ प्रदशवन स्टॉल के रूप में
सम्मावनत दकया गया।
टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एिं प्रबंि वनदेशक श्री आर. के . विश्नोई ने पुरस्कार प्राि करने पर अपनी हार्दवक
शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा दक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में यह उपलवधि विद्युत क्षेत्र में नए मानक
स्थावपत करने के वलए टीएचडीसीआईएल के अटूट समपवण को रेखांदकत करती है। विश्नोई ने कहा दक वस्थरता और
निाचार के प्रवत हमारी प्रवतबद्धता के िल विद्युत उत्पादन करने तक ही सीवमत नहीं है, बवल्क स्िच्छ, विश्वसनीय ऊजाव
समािानों के माध्यम से भारत के विकास पथ को सशक्त बनाने के बारे में भी है। टीएचडीसीआईएल के वनदेशक
(कार्मवक), शैलेन्द्र ससंह ने बताया दक यह पुरस्कार टीएचडीसीआईएल की अत्यािुवनक मानि संसािन विकास
प्रणाली और मान्यताओं का प्रमाण है। कायव करने की दृवष्ट से टीएचडीसीआईएल को सबसे अच्छे कायवस्थलों में से एक
के रूप में मान्यता दी गई है।
जो प्रवतभा को पोवषत करने और निाचार और समािेवशता की संस्कृ वत को बढािा देने में विश्वास करता है। हमारी मानि संसािन पहल न के िल सिवश्रेष्ठ प्रवतभा को बनाए रखने के वलए बवल्क हमारे कमवचाररयों को संगठन के विकास और राष्ट्र की प्रगवत में साथवक योगदान देने के वलए सशक्त बनाने हेतु पररकवल्पत की गई है। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में यह पुरस्कार प्राि करना, टीएचडीसीआईएल के विद्युत क्षेत्र में अग्रणी भूवनभाने तथा भारत की ऊजाव सुरक्षा में योगदान देने एिं सतत विकास को बढािा देने के वनरंतर प्रयासों का एक प्रमाण
है। टीएचडीसी इंवडया वलवमटेड की ओर से यह पुरस्कार श्री ईशान भूषण, सहायक प्रबंिक (के न्द्रीय संचार) ने किया