असम राइफल्स पूर्व सैनिकों की बैठक में सेवानिवृत्त हुए सैनिकों का किया गया स्वागत – सम्मान , आंतरिक सैंन्य गतिरोध भी हुआ समाप्त
1 min read

असम राइफल्स पूर्व सैनिकों की बैठक में सेवानिवृत्त हुए सैनिकों का किया गया स्वागत – सम्मान , आंतरिक सैंन्य गतिरोध भी हुआ समाप्त
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून, कारगी चौक समीप स्थित जे. पी. प्लाजा वैडिंग स्थल पर अरेसा संगठन की ओर से संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम अमर शहीदों की स्मृति में उनकी पवित्र आत्मा की शांति हेतु एक मिनट की मौन प्रार्थना की गई। तत्पश्चात् नये सेवानिवृत्त सैनिकों का संगठन में पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
बैठक पूर्व कमांडेंट आर एस नेगी साहब की अध्यक्षता में शुरू हुई। अरेसा संगठन के सचिव अशोक नेगी ने बैठक का संचालन किया, अरेसा संगठन के पिछले लेखों तथा आय व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया । पूर्व सैनिकों की दोनों संगठन इकाईयों का जो आपसी विवाद चल रहा था, उन सभी बिंदुओं के ऊपर संयुक्त रूप से उद्बोधन हुआ। मुख्य रूप से अरेसा संगठन के सचिव अशोक नेगी तथा अरेवा संगठन के संरक्षक पूर्व सुबेदार मेजर रमेश राम साहब ने तथ्यों के आधार पर अपनी बातें बखूबी से बैठक के पटल पर रखी । दिवंगत कमांडेंट ओम प्रकाश की धर्मपत्नी श्रीमती गौरी ठाकुर जी ने भी संगठन के पदाधिकारियों को सलाह एवं हितार्थ नसीहत दी है, अपने व्यय को शीर्ष नेतृत्व के सामने प्रस्तुत करने को कहा है, जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकारा है।
रायवाला अरेवा इकाई के कोषाध्यक्ष हवलदार मंगत राम रतूड़ी ने भी प्रतिउत्तर में अपनी सफाई पेश कर अपने विचार साझा किये । पूर्व उपसमादेशक हर्ष मोहन गौड़ ने भी पदाधिकारियों को सलाह दी है, एक जुट होकर आपस में कार्य करने की सलाह दी। सभी मुख्य सदस्यों ने आपसी तालमेल पर बल प्रदान किया।
अंत में संगठन के पैटोर्न पूर्व कमांडेंट आर. एस. नेगी साहब ने बैठक को संबोधित किया तथा अपने बिंदुओं को भी पटल पर रखकर एकता की भावना को मध्य नजर रखते हुए अनैतिक विवाद को समाप्त करने की पहल कर आपसी सहयोग की भावना पर आपसी गतिरोध को समाप्त किया है । मध्यांतर में जलपान वितरित किया गया।
बैठक में पूर्व की भांति सदस्यों की संख्या बहुत कम रही है, बैंठक में मुख्य रूप से वीर नारी श्रीमती मुन्नी देवी बिष्ट, मातृ शक्ति श्रीमती गौरी ठाकुर, दर्शनी देवी, श्रीमती बिमला देवी, सुबेदार मेजर पी एल आर्य, सुबे. मे. रमेश राम, अरेसा अध्यक्ष सुबेदार मेजर बलवंत सिंह, अरेवा सचिव भगवती प्रसाद नौटियाल, रायवाला इकाई के कोषाध्यक्ष मंगतराम रतूड़ी, हवलदार थान सिंह, सुबे. सुभाष चंद्र खाती, सुबे. दिनेश चंद्र, सुबे. एम एस लुंठी, सुबे. जयकृत सिंह, सुबे धर्मसिंह पटवाल, सुबे. सुभाष चन्द्र कुकरेती, सुबे. बलबीर सिंह इत्यादि सहित 54 सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में दुर्गा माता जी जय, भारत माता की जय, असम राइफल्स की जयकारों से बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई ।अशोक नेगी अरेसा सचिव देहरादून।