भ्रमण से हुनर सीखेंगे छात्र-छात्राएं: सौरभ बहुगुणा
1 min readभ्रमण से हुनर सीखेंगे छात्र-छात्राएं: सौरभ बहुगुणा
ब्यूरो रिपोर्ट
कौशल विकास एवम् सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों के अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वालें छात्र/छात्राएं को उनके ज्ञान में वृद्धि के लिए श्री विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में भ्रमण हेतू भेजा गया है।
कौशल विकास की योजनाओं से रूबरू हो रहे हैं आईटीआई के छात्र
भारत में कौशल विकास एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है। आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) के छात्रों को कौशल विकास की योजनाओं से जोड़कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
कौशल विकास योजनाएं:
1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
2. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC)
3. स्किल इंडिया मिशन
4. उद्योग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम
लाभ:
1. रोजगार के अवसर बढ़ते हैं
2. कौशल विकास से आत्मनिर्भरता बढ़ती है
3. आर्थिक विकास में योगदान
4. युवाओं को अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका
आईटीआई छात्रों के लिए अवसर:
1. उद्योगों में प्रशिक्षण और रोजगार
2. स्टार्टअप और उद्यमिता के अवसर
3. विदेशों में रोजगार के अवसर
4. सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता
कौशल विकास से आईटीआई छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह योजनाएं युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
जिसमें प्रथम चरण में गड़वाल मंडल से और द्वितीय चरण से कुमाऊं मंडल से छात्र/छात्राओं का दल जा रहा है।
जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कौशल विकास एवम् सेवायोजन सौरभ बहुगुणा ने अपने आवास से भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उपरोक्त कार्यक्रम में संजय कुमार निदेशक प्रशिक्षण एवम् सेवायोजन अनिल कुमार त्रिपाठी संयुक्त निदेशक अनिल सिंह गुसाई संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल सह संयुक्त निदेशक पंकज कुमार सह संयुक्त निदेशक नितिन कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई राजपुर रोड़ देहरादून वीं वीं जोशी पूनम नौटियाल कार्यदेशक चम्पा रानी कार्यदेशक स्वराज सिंह कार्यदेशक रविन्द्र सिंह सोलंकी कार्य देशक जगवीर राणा कार्य देशक श्री दीपक कुमार अनुदेशक अनिता नेगी ममता बहुगुणा नमिता बहुगुणा श्रीमति गीता सैनी दीक्षा पुरोहित श्रीमती राधिका मीनाक्षी डोभाल पवन कुमार विनोद कुमार अनिल कुमार प्रकाश नाथ महंत अनुदेशक एवम् । प्रवीन कुमार विनोद नौटियाल एवम् अनुसेवक केदार सिंह उपस्थित रहे।