समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में उतरेगी प्रत्याशी
1 min read

समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में उतरेगी प्रत्याशी
ब्यूरो रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी देहरादून से नगर-निगम मेयर के लिए मुहम्मद नासिर मसूरी ने प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल के नाम आवेदन देहरादून के जिला अध्यक्ष गुलफाम अली को दिया है
और पार्षद के पाच प्रत्याशियों ने आज आवेदन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गुलफाम अली को दिये है, कोलागढ से रमाशंकर यादव , वार्ड 49 अधोईवाला से कुमारी शबनम, वार्ड 72 देहराखास से श्री राजेश रावत, लाडपुर वार्ड 63 से श्री सन्दीप कुमार सैनी, वार्ड रायपुर रामकिसन सिह नेगी ने आवेदक प्रस्तुत किये.
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर एस एन सचान जिला अध्यक्ष गुलफाम अली, प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, नसीम लद्दाख, प्रदीप चौधरी नौशान अहमद आदि, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव उपस्थित रहे.
नगर निकाय चुनाव उत्तराखंड में नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय सरकार के लिए चुनाव होते हैं। यहाँ नगर निकाय चुनाव उत्तराखंड के बारे में कुछ जानकारी दी गई है:
नगर निकाय चुनाव उत्तराखंड के प्रकार
1. *महापौर चुनाव*: महापौर का चुनाव नगर निगम के लिए होता है।
2. *नगर पालिका चुनाव*: नगर पालिका के लिए चुनाव होते हैं।
3. *नगर पंचायत चुनाव*: नगर पंचायत के लिए चुनाव होते हैं.
नगर निकाय चुनाव उत्तराखंड के लिए योग्यता
1. *आयु*: उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
2. *नागरिकता*: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
3. *निवास*: उम्मीदवार उस नगर निकाय क्षेत्र में निवासी होना चाहिए जहां वह चुनाव लड़ रहा है।
4. *शिक्षा*: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए.
नगर निकाय चुनाव उत्तराखंड के लिए चुनाव प्रक्रिया
1. *नामांकन*: उम्मीदवार नामांकन पत्र भरकर चुनाव आयोग को जमा करते हैं।
2. *नामांकन की जांच*: चुनाव आयोग नामांकन पत्रों की जांच करता है।
3. *चुनाव प्रचार*: उम्मीदवार चुनाव प्रचार करते हैं।
4. *मतदान*: मतदाता मतदान करते हैं।
5. *मतगणना*: मतों की गणना की जाती है।
6. *परिणाम घोषणा*: चुनाव परिणाम घोषित किए जाते हैं।