डायट डीएलएड में विधायकों से मिलकर सौंपा ज्ञापन
1 min read
डायट डीएलएड में विधायकों से मिलकर सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक भर्ती में डायट डीएलएड को शामिल करने की मांग को लेकर 2020-21 बैच के प्रशिक्षु ने रुद्रप्रयाग के विधायक भारत सिंह चौधरी से मुलाकात की है साथ ही भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया से भी मुलाकात की।
उन्हें ज्ञापन सौंपा है उनका कहना है कि उत्तराखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त पर शिक्षकों को भर्ती में विभागीय प्राथमिकता दी जानी चाहिए ।
उनका विभागीय समायोजन होना चाहिए वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर आगामी भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाना चाहिए उनका कहना है कि जिस तरह से वर्तमान में 2906 पदों के बचे हुए पदों को आगामी दूसरे चरण में भर्ती होनी है उसके साथ इन पदों को भी जोड़कर विज्ञापन जारी होना चाहिए आज विज्ञापन देने वालों में विवेक उनियाल सूरज सिंह नेगी प्रदीप मनराल रिणिता मोनिका कैलाश उपेंद्र अभिषेक सेमवाल शामिल रहे।
मीनाक्षी नेगी: उत्तराखंड की बेटी बनी कर्नाटक की पहली महिला वन प्रमुख (हॉफ़)
वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की दृष्टिकोण से कई बड़े कदम उठाए हैं जिसके तहत प्रदेश में लगातार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है ताकि शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके दूरस्थ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर पढ़ाई का मौका मिल सके इस दृष्टिकोण से प्रदेश सरकार काम कर रही है शिक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में सरकार लगातार खाली चल रही पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चला रही है आने वाले दिनों में और कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
आपको बता दे कि जिस तरह प्राथमिक शिक्षक भर्ती डायट डीएलएड ने मांग की है ऐसे में आने वाले दिनों में एक बार फिर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है प्रदेश सरकार उत्तराखंड में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को बनाने की दृष्टिकोण से काम कर रही है