महिला दिवस के मौके पर नवचेतना समिति ने कार्यक्रम किया आयोजित
1 min read

अहिल दिवस के मौके पर नवचेतना समिति ने कार्यक्रम किया आयोजित
ब्यूरो रिपोर्ट
आज दिनांक 8 मार्च 2025 को नवचेतना समिति के द्वारा नेहरू ग्राम स्थित अरुदीप हाउस में महिला दिवस का आयोजन किया गया. समिति की संयोजक दीप्ति रावत बिष्ट ने कहा हमारे देश में महिलाओं का श्रम बल में योगदान कम हुआ है. महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा तक पहुंच पाने में मुश्किल होती है. रोज़गार और नौकरी की गुणवत्ता में लैंगिक असमानताएं हैं.
महिलाओं को कम सुविधाएं, अधिकार, और उन्नति के अवसर मिलते हैं. बाहर और घर में महिलाओं को हिंसा का सामना करना पड़ता है. महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए. महिलाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग होना चाहिए. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए. महिलाओं को नेतृत्व पदों पर लाना चाहिए. महिलाओं को समाज में सम्मान देना चाहिए.
महिलाओं को आत्मविश्वास जगाना चाहिए. महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा तक पहुंचने में मदद करनी चाहिए. कार्यक्रम में भारत की पहली महिला चिकित्सक डॉक्टर आनंदी जोशी के जीवन के ऊपर एक नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम में एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई और महिला विकास के लिए समाज के योगदान पर भी चर्चा हुई.
नव चेतना समिति ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं का कार्यक्रम रखा. कार्यक्रम में मानसी थापा प्रमिला रावत कीर्ति यादव कामना शर्मा व कलावती यादव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
मोनिका यादव
मीडिया प्रभारी ,