South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

7वीं जम्मू कश्मीर राईफल्स का 94वाँ स्थापना दिवस समारोह

1 min read

7वीं जम्मू कश्मीर राईफल्स का 94वाँ स्थापना दिवस समारोह

ब्यूरो रिपोर्ट

7 वीं जम्मू कश्मीर राईफल (7 JAK RIF.)* के पूर्व सैनिक संगठन देहरादून के सदस्यों ने अपना 94वाँ स्थापना दिवस अवंतिका रेस्ट्रा नियर इंदिरानगर , गल्जवाड़ी देहरादून में संगठन अध्‍यक्ष आ० कै० विजय रानाजी की अध्यक्षता में पलटन के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों ने बडी़ धूमधाम से मनाया |

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ले० जनरल रामेश्वर राय , संगठन अध्‍यक्ष आ० कै० विजय राना एवं महासचिव आ० कै० दिनेश प्रधान ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया और सभी उपस्थित महानुभावजनों ने पलटन के वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की |

महासचिव आ०कै०दिनेश कुमार प्रधान ने पलटन के स्वर्णिम इतिहास को गर्व से बताया कि — हमारी पलटन को *09 मार्च 1932 में हिज हाईनेस लै०जनरल महाराजा हरिसिंहजी बहादुर ने स्थापित किया था एवं लै०कर्नल बक्शी चंद कटोच ,आई०डी०एस०एम प्रथम कमांडिग आफिसर थे

हमारी पलटन को सन् 1947-48 में “बैटल आॉनर आफ पूंछ” जम्मू कश्मीर सम्मान से भी नवाजा गया था |
यह पलटन अनेकों वीरता सम्मान मैडल्स से अलंकृत हैं | जिनमें से प्रमुख हैं

आई०डी०एस०एम० -2
महावीर चक्र -1 (स्वतंत्रता पूर्व )
कीर्ति चक्र -1
अति विशिष्ट सेवा मैडल -2
वीर चक्र -1
शौर्य चक्र -4
युद्ध सेवा मेडल -3
उत्तम युद्ध सेवा मेडल -1
सेना मेडल -6
विशिष्ट सेवा मेडल-3
चीफ आॕफ आर्मी स्टाफ प्रशंसा पत्र -37
एवं अन्य 70 से भी अधिक सैन्य वीरता सम्मान से सुसज्जित है |
हमारी पलटन में 50 प्रतिशत डोगरा , 25 प्रतिशत गोर्खा एवं 25 प्रतिशत मुस्लिम सैनिक हैं जो पूरी भारतीय सेना में एक अनुठा संगम है और जिस पर हमें गर्व भी है |

आज इस अायोजन मे कर्नल एस० एस० सहारध, कर्नल जे० के० ढाण्डा,कर्नल एस०एस० अहलावत, कर्नल सी० बी० एस० भड़वाल ,सुबेदार मेजर तेज कुमार, आ०कै०हरि प्रसाद राई,सुबेदार मेजर के०बी०थापा ,आ०कै० पी०एस०गुरूंग ,कैप्टन सुरेंद्र क्षेत्री , हवलदार कृष्ण कुमार, पल्टन के पूर्व सैन्य अधिकारी , पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार सम्मिलित हुए | सभी ने अपने अनुभवों और पुरानी यादों को आपसमें साँझा किया एवं अपने बच्चों को सेना में भर्ती होने के लिए मार्गदर्शन हेतु प्रेरित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!