Uttarakhand first chief minister Nityanand Swami उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी पार्क का हुआ लोकार्पण
1 min read

Uttarakhand first chief minister Nityanand Swami उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी पार्क का हुआ लोकार्पण
ब्यूरो रिपोर्ट
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की स्मृति में नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान नित्यानंद स्वामी पार्क का उद्घाटन डॉ अग्रवाल द्वारा किया गया।
रविवार को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित डूंगा में दून हाइट्स आवासीय सोसायटी, नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति और कालरा कंस्ट्रक्शन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने पौधारोपण कर स्वामी जी को याद किया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्व. नित्यानंद स्वामी पारदर्शी व्यक्तित्व वाले इंसान थे। वह राजनीति के सच्चे पुरोधा थे। ऐसे इंसानों की प्रेरणा से कुछ अच्छा करने की ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि नित्यानंद स्वामी ने प्रदेश में अपराध और नशाखोरी पर काफी हद तक लगाम लगाई। वर्ष 2000 से पहले उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ काफी चढ़ा हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री ने इसपर सख्त कदम उठाए।
उत्तराखंड के पहले स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी के जीवन दर्शन को लेकर के चर्चा की गई किस तरह से उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर बुनियाद डाली थी।
उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक स्थिति वाला राज्य है मगर उन्होंने बड़ी ही संजीदगी के साथ प्रदेश के बुनियादी विकास को लेकर कामशुरू किया था आज उत्तराखंड विकास के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ रहा है । प्रदेश के युवा कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि नित्यानंद स्वामी का पूरा जीवन संघर्ष में बीता। उनका एक पैर रेल और दूसरा जेल में रहता था। सुख-सुविधाओं को छोड़ पूर्व मुख्यमंत्री ने छोटे से घर में रहना पसंद किया।
इस मौके पर विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर, अध्यक्ष युवा संगठन विनायक शर्मा स्वामी, उपाध्यक्ष ज्योत्सना शर्मा, महासचिव राहुल अग्रवाल, गीतिका शर्मा, केके अग्रवाल, विनय जायसवाल, मोहित काला आदि सैकड़ो की संख्या में स्थानीय बच्चे आदि उपस्थित रहे।