उच्च शिक्षा सचिव ने किया शैक्षणिक संस्थानों का दौरा: आइसर मोहाली, नाईटर चंडीगढ़, इन्फोसिस, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के साथ सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा
1 min read

उच्च शिक्षा सचिव ने किया शैक्षणिक संस्थानों का दौरा: आइसर मोहाली, नाईटर चंडीगढ़, इन्फोसिस, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के साथ सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री शैक्षणिक उन्नयन योजना के तहत शिक्षकों और छात्रों को उत्कृष्ट संस्थानों में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा
संस्थान राज्य की आवश्यकता अनुसार करेंगे प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने में उपलब्ध कराएंगे विषय विशेषज्ञ
आइसर मोहाली के सहयोग से बनेगा राज्य का उत्कृष्ट विज्ञान महाविद्यालय और शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र
मानविकी विषय और विदेशी भाषा के क्षेत्रीय केन्द्र बनाने में जे एन यू करेगा सहयोग
दिल्ली
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 13-15 फरवरी 2025 – उत्तराखंड सरकार के सचिव, उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने आइसर मोहाली, नाईटर चंडीगढ़, इन्फोसिस चंडीगढ़, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का दौरा कर उच्च शिक्षा में नवाचार और संस्थागत सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम विकास, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के प्रभावी क्रियान्वयन और छात्रों के लिए एक्सपोजर विजिट जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया।
उच्च शिक्षा विभाग के देवभूमि उद्यमिता योजना को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच गोल्ड अवार्ड
आइसर मोहाली के साथ सहयोग पर चर्चा
डॉ. सिन्हा ने आइसर मोहाली के निदेशक प्रो. ए के त्रिपाठी, डीन आउटरीच और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षकों के प्रशिक्षण, एक्सपोजर विजिट और उत्कृष्ट विज्ञान महाविद्यालय एवं शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राज्य में विज्ञान शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए आइसर के सहयोग को मजबूत करने पर बल दिया।इंफोसिस कैंपस का भ्रमण एवं प्रशिक्षण योजनाएं
सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इंफोसिस कैंपस का दौरा कर स्प्रिंगबोर्ड कोर्सेज सहित अन्य पाठ्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने फैकल्टी एन्हांसमेंट प्रोग्राम (FEP) के तहत 4 से 6 मार्च तक भुवनेश्वर में होने वाले दूसरे बैच के प्रशिक्षण की तैयारियों की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त, नाइटर चंडीगढ़ द्वारा तकनीकी और उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने पर सहमति बनी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ उच्च शिक्षा के उन्नयन पर विचार-विमर्श किया ।
सचिव उच्च शिक्षा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. योगेश सिंह, कुलसचिव प्रो. विकास गुप्ता, डीन आउटरीच प्रो. रत्नाबली एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षकों के प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम विकास, मल्टी-डिसिप्लिनरी विषयों, क्लस्टर कॉलेज मॉडल और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की।
Stampede at Delhi railway station कुंभ जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत
उन्होंने विश्वविद्यालय में क्लासरूम टीचिंग प्रैक्टिसेज, विशेष रूप से समाज विज्ञान, मानविकी और वाणिज्य के विषयों में सहयोग को लेकर भी विचार-विमर्श किया। इस दौरान सचिव उच्च शिक्षा ने छात्रों से बातचीत कर उनकी शिक्षण पद्धतियों और पाठ्यक्रम संबंधी अनुभवों को भी समझा।
साथ ही, सचिव और अधिकारियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के म्यूजियम और आर्काइव सेक्शन का भ्रमण किया तथा शहीद भगत सिंह स्मारक गुफा में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
JNU के साथ शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा
सचिव उच्च शिक्षा डॉ. सिन्हा ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. बृजेश पाण्डेय, कुलसचिव प्रो. रविकेश और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं शिक्षकों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान समाज विज्ञान और मानविकी विषयों में शिक्षकों के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, छात्रों के एक्सपोजर विजिट तथा राज्य के चयनित उच्च शिक्षण संस्थानों में विदेशी भाषा के क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने जैसे विषयों पर सहमति बनी।
सचिव उच्च शिक्षा ने JNU के केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण कर पुस्तकालय सुविधाओं का अवलोकन किया। इसके अलावा, हेलन सेंटर में दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
सचिव उच्च शिक्षा के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और शिक्षकों व छात्रों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाना था। इन बैठकों और संस्थागत दौरों के बाद, राज्य में उच्च शिक्षा को और अधिक समृद्ध और समावेशी बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
सचिव उच्च शिक्षा के साथ सहायक निदेशक उच्च शिक्षा एवं नोडल एन. ई. पी. – पी एम यू प्रो दीपक कुमार पाण्डेय, संयुक्त सचिव, यू बी टी ई आर डॉ. मुकेश पाण्डेय तथा नोडल नोडल एन. ई. पी. – पी एम यू डॉ. शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।