नोटिस मिलने से आक्रोशित है आंगनबाड़ी वर्कर्स, धरने करने की दी चेतावनी
1 min read

नोटिस मिलने से आक्रोशित है आंगनबाड़ी वर्कर्स, धरने करने की दी चेतावनी
ब्यूरो रिपोर्ट
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग के नोटिस के द्वारा अवगत हुआ है कि प्रदेश अध्यक्षा रेखा नेगी द्वारा सेनेटरी नैपकिन के बारे में वीडियो बनाने या उसके बारे मे बताने जाने के कारण बताओ उनको नोटिस का जवाब देने को कहा गया है, और उन पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.
अवगत करना चाहते है कि रेखा नेगी विभागीय आंगनवाड़ी वर्कर होने के नाते वर्तमान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती /सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष भी है,
जिससे कारण उनको विभागीय कार्यों के करने के साथ-साथ संगठन के कार्य में भी अपनी सहभागिता निभाई
सेनेटरी नैपकिन को लेकर बहुत सारी वीडियो और खबर जब रेखा नेगी भेजी गयी तब संगठन के पदाधिकारी होने के नाते रेखा नेगी ने वह वीडियो बनाई.
जो कि सोशल मीडिया में अभी भी है इस बात को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी डायरेक्टर ने भी अपनी बातों को अपनी मीडिया के माध्यम से बताती रही साथ ही रेखा नेगी द्वारा डिप्टी डायरेक्टर को अपनी उस ग्रुप में भी जोड़ा गया जिस ग्रुप में लगातार चर्चा ही चल रही थी और लोग अपनी परेशानियों को बता रहे थे।
लेकिन तब भी हमारी बातों पर किसी ने संज्ञान नहीं लिया
इस बात से यह जाहिर होता है कि हमारी आवाज को सुना नहीं जा रहा है । तत्काल रेखा नेगी को दिये गये नोटिस को अगर वापस नहीं लिया गया तो विरोध करेंगे।