करवा चौथ के पर्व पर थिरकी सुहागिन
1 min read

करवा चौथ के पर्व पर थिरकी सुहागिन
ब्यूरो रिपोर्ट
श्री शिरडी साँई श्रद्धा धाम तिलक रोड में हर वर्ष की तरह इस बार भी करवाचौथ कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।
जिसमे 2 ग्रुप बनाए गए –
1. 30 वर्ष से 45 वर्ष की महिलाए
2. 45 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाए
*करवा चौथ क्वीन में विजय महिलाए*
1st ग्रुप ( 30 वर्ष से 45 वर्ष )
१. प्रिया चड्ढा
२. गरिमा
३. ज्योति
४. नेहा
2nd ग्रुप ( 45 वर्ष से 60 वर्ष )
१. अन्नू अग्रवाल
२. मधु गुप्ता
३. राधा अग्रवाल
४. ममता गुप्ता
५. तृप्ति मित्तल
*मेहंदी प्रतियोगिता में विजय महिलाए*
१. प्रीति नागलिया
२. सरिता अग्रवाल
३. अनुजा
४. मीनू
५. ऋचा नागलिया
*डांस प्रतियोगिता में विजय महिलाए*
१. अर्चना
२. बबीता गोयल
३. गुंजन
४. सोनिया गोयल
५. करिश्मा
आज का कार्यक्रम तिलक रोड श्री शिरडी साँई श्रद्धा धाम द्वारा आयोजित किया गया ।
जिसमे निर्णायक श्रीमती वीणा सिंह , श्रीमती डेजी मित्तल , श्रीमती ऋचा अग्रवाल व अन्नू गोयल शामिल रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्रीमती सुमन नागलिया , पूनम नागलिया, श्रुतिका नागलिया, पारिस अग्रवाल, ऋचा नागलिया,प्रीति तिवारी, सिमरन सक्सेना ( मीडिया प्रभारी) , सरिता अग्रवाल , अनुजा, शील मंगल,सोनिया गोयल, नीतू बंसल, अर्चना, करिश्मा, आँचल बंसल, नेहा, गरिमा, ज्योति अग्रवाल, गुंजन , अनु अग्रवाल , गरिमा , नेहा चावला , प्रिया चड्ढा आदि मौजूद रहे