विकासखंड न्याय पंचायत नोडल अधिकारी पद उत्तरकाशी में आज से ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान शुरू
1 min read

विकासखंड न्याय पंचायत नोडल अधिकारी पद उत्तरकाशी में आज से ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान शुरू
सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए 45 दिनों तक लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर
उत्तरकाशी, 17 दिसंबर 2025
उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार, उत्तरकाशी ज़िले में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान आज से शुरू हो रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे न्याय पंचायत स्तर पर आम जनता तक सुनिश्चित करना है।
आज मोरी विकासखंड के नानई में पहला शिविर
अभियान का पहला बहुउद्देशीय शिविर/कैंप आज मोरी विकासखंड की नानई न्याय पंचायत में आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी (डीएम) प्रशांत आर्य ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने और योजनाओं की पहुंच आमजनमानस तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
45 दिनों तक चलेगा अभियान
यह अभियान 17 दिसंबर से शुरू होकर आगामी 45 दिनों तक चलेगा।
इस दौरान प्रत्येक सप्ताह में कम-से-कम दो से तीन कार्य दिवसों में प्रत्येक तहसील की न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
नोडल अधिकारी नियुक्त
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अभियान को सफल बनाने के लिए विकासखंड, न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।
मोरी नानई विनोद पांडेय अधिशासी अभियंता जल संस्थान पुरोला
जखोल डॉ. रजनीश स्वामी पशुचिकित्सा अधिकारी मोरी
आराकोट ई.याई.के. सिंह पीएमजीएसवाई पुरोला
दोणी विजय प्रताप भंडारी युवा कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी
पुरोला खड़क्यासेम के. सी. बहुगुणा जिला पंचायती राज अधिकारी
चंदेली डॉ. वीरेंद्र कठैत पशु चिकित्सा अधिकारी पुरोला
गुन्दियाटगांव प्रदीप दयाल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पुरोला
नौगांव वाडिया तरुण कंबोज अधिशासी अभियंता लोनिवि बड़कोट
नंदगांव धर्मवीर सिंह अधिशासी अभियंता यूपीसीएल बड़कोट
तुनालका मदन मोहन शर्मा अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई उत्तरकाशी
गंगटाड़ी शोयब हुसैन जिला प्रोबेशन अधिकारी
गडोली डॉ. रजनीश सिंह मुख्य उद्यान अधिकारी
गढ़ संजीव जोशी प्राचार्य डायट
तियां हरि सिंह बिष्ट मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
डुईक मनोरंजन भंडारी जिला आलू एवं शाक भाजी अधिकारी
नौगांव नेहा बिष्ट पूर्ति निरीक्षक
गातू प्रदीप कुमार सहायक भू वैज्ञानिक एवं जिला खान अधिकारी
चिन्यालीसौड़ जिब्या महावीर राणा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी
धारकोट विरेन्द्र पंवार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चिन्यालीसौड़
बड़ेथी के.के. जोशी जिला पर्यटन विकास अधिकारी
चमियारी बबीता बिष्ट जिला क्रीड़ा अधिकारी
तुल्याडा डॉ. रत्नमणि भट्ट जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी
खालसी धर्मेन्द्र नाथ पशु चिकित्सा अधिकारी चिन्यालीसौड़
डुंडा बड़ेथी यशोदा बिष्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी
नाकुरी एस. एस वर्मा मुख्य कृषि अधिकारी
पिपली रत्नाकर सिंह सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
गेवला भंडारस्यू एलसी रमोला अधिशासी अभियंता जल संस्थान उत्तरकाशी
रायमेर बड़ेथ हरीश चन्द बिजल्वाण अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई उत्तरकाशी
भेटियारा पीयूष आर्य सहायक निदेशक दुग्ध विकास अधिकारी
भटवाड़ी हर्षिल नवीन लाल अधिशासी अभियंता लोनिवि भटवाड़ी
बद्राणी मनोज गुसाईं अधिशासी अभियंता यूपीसीएल उत्तरकाशी
सौरा शैली डबराल महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र
गंगोरी डॉ बीएस रावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी
साल्ड अतुल आनंद जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी
जोशीयाडा डॉ प्रेम पोखरियाल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक
मुस्टीक़सौड प्रियंका घनसोला मौजूद रहेगी।
