मानवता की मिसाल: गोल्डन लायनेस क्लब ने सीनियर सिटीजंस का किया सम्मान, जरूरतमंदों को बांटे गर्म वस्त्र
1 min read

मानवता की मिसाल: गोल्डन लायनेस क्लब ने सीनियर सिटीजंस का किया सम्मान, जरूरतमंदों को बांटे गर्म वस्त्र
देहरादून। कड़ाके की ठंड और क्रिसमस के पावन अवसर पर गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना, देहरादून ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक सराहनीय पहल की। क्लब के सदस्यों ने न केवल वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया, बल्कि 70 से अधिक जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।
वरिष्ठ नागरिकों का उत्साहपूर्वक अभिनंदन
दिनांक 25 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान कुसुम पांडेय, श्रीमती शुक्ला, श्रीमती पंत, श्रीमती बहल, श्रीमती बिष्ट, सुमन बंसल, अनिता जैन, सुमन लता और सुषमा मिश्रा सहित 18 महिलाओं को तिलक लगाकर और सर्दियों से बचाव के लिए गर्म टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
साथ ही, विद्याभूषण, सुशील कुमार, श्रीमान गौड़, भरत सिंह नेगी, रोहित कुमार, बबलू और विपिन जुगरान सहित 12 पुरुषों को गर्म जुराबें भेंट की गईं। सम्मान के इस पल को और खास बनाने के लिए वरिष्ठ नागरिक कुसुम पांडेय ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। क्लब के सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय बिताकर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें स्वादिष्ट चाय-नाश्ता भी कराया।
शीत लहर से बचाव के लिए वस्त्र वितरण
बढ़ती ठंड को देखते हुए क्लब ने सेवा भाव के साथ गर्म वस्त्रों का वितरण किया। इसमें कंबल, स्वेटर, टोपी, जुराबें, लेडीज कार्डिगन, जींस और टॉप्स आदि शामिल थे। इस वितरण अभियान से लगभग 70 स्त्री, पुरुष और बच्चे लाभान्वित हुए। गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने क्लब के इस प्रयास की सराहना की।

गरिमापूर्ण उपस्थिति
इस पुनीत कार्य में नूतन वर्मा, सुमन लता भारद्वाज, प्रभा सिंह और योगेश दीवान जैसे 4 डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों की उपस्थिति ने सदस्यों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुषमा मिश्रा, अनीता जैन, अर्चना शर्मा, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना और इशिता सिंह सहित क्लब की कई अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
क्लब की सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी इसी तरह समाज के वंचित वर्गों की सेवा और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित करती रहेंगी।
