वर्दी घोटाले में घिरे DIG अमिताभ श्रीवास्तव सस्पेंड, CM धामी का भ्रष्टाचार पर प्रहार
1 min read


वर्दी घोटाले में घिरे DIG अमिताभ श्रीवास्तव सस्पेंड, CM धामी का भ्रष्टाचार पर’ प्रहार
देहरादून | उत्तराखंड सरकार ने ‘जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन’ की नीति को धरातल पर उतारते हुए शासन तंत्र में हड़कंप मचा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े आदेश के बाद होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के डिप्टी कमांडेंट जनरल (DIG रैंक) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
यह कार्रवाई वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स के लिए वर्दी सामग्री की खरीद में हुई भारी वित्तीय अनियमितताओं के चलते की गई है। जांच में सामने आया कि जो सामान बाजार भाव के अनुसार 1 करोड़ रुपये का होना चाहिए था, उसे कथित तौर पर 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
- महंगे दाम: रिपोर्ट के अनुसार, 130 रुपये का पुलिस डंडा 375 रुपये में और जूते-कपड़े 2 से 3 गुना अधिक दामों पर खरीदे गए।
- पारदर्शिता का अभाव: महानिदेशक (DG) होमगार्ड्स पीवीके प्रसाद की जांच रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन और भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई थी।
CM धामी का कड़ा रुख
मुख्यमंत्री ने फाइल पर संज्ञान लेते हुए न केवल निलंबन के आदेश दिए, बल्कि मामले की गहराई से जांच के लिए एक संयुक्त जांच समिति का गठन भी कर दिया है।
”हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति सख्त है। किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पद की गरिमा कर्तव्य से है, और जनता के पैसे का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” — पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
मुख्य बिंदु:
- आरोपी अधिकारी: अमिताभ श्रीवास्तव (निदेशक/डिप्टी कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स)।
- आरोप: टेंडर प्रक्रिया में धांधली और करोड़ों का वित्तीय गबन।
- अगला कदम: समिति की रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में सेवा से बर्खास्तगी और रिकवरी की कार्रवाई भी संभव है।
यह कार्रवाई संदेश देती है कि धामी सरकार अब केवल “छोटी मछलियों” पर ही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार में लिप्त “बड़े मगरमच्छों” पर भी सीधा प्रहार कर रही है।
ब्यूरो डेस्क, देहरादून
