पौड़ी: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने दी सुशासन की सीख; मतदाता जागरूकता के साथ ‘नौनी’ के सम्मान में गूँजा जिला मुख्यालय
1 min read


पौड़ी: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने दी सुशासन की सीख; मतदाता जागरूकता के साथ ‘नौनी’ के सम्मान में गूँजा जिला मुख्यालय
पौड़ी गढ़वाल | 24 जनवरी 2026
जनपद पौड़ी गढ़वाल में शनिवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या और राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने नागरिकों को लोकतंत्र की मजबूती और समाज में बालिकाओं के सशक्तिकरण का दोहरा संदेश दिया।
मतदाता जागरूकता: “वोटर लिस्ट में नाम, लोकतंत्र की पहचान”
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे:
- नए मतदाताओं का स्वागत: सेंट थॉमस स्कूल के छात्र प्रतिक रावत को जिलाधिकारी ने स्वयं पहला मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
- निरंतरता पर जोर: जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया केवल चुनाव तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि साल भर सक्रिय रहनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को जागरूक करने हेतु बच्चों द्वारा लिखे जा रहे पोस्टकार्ड अभियान की सराहना की।
- बीएलओ को सम्मान: मतदाता पुनरीक्षण (SIR) कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बीएलओ अनिल कुमार को सम्मानित किया गया।
- नुक्कड़ नाटक: बी.आर. मॉडर्न स्कूल की छात्राओं ने मतदान के महत्व पर भावपूर्ण प्रस्तुति देकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
वर्दी घोटाले में घिरे DIG अमिताभ श्रीवास्तव सस्पेंड, CM धामी का भ्रष्टाचार पर प्रहार
बालिका दिवस: “घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ”
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद में एक अनूठी पहल “घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ” (घर की पहचान, बेटी के नाम) के तहत बालिकाओं को उनके घरों के लिए नेमप्लेट (नाम पट्टिकाएं) वितरित की गईं।
- भावुक क्षण: कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बालिका रुद्रांशी को गोद में लेकर दुलार किया। इस आत्मीय दृश्य ने उपस्थित जनसमूह को बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण का संदेश दिया।
- संवाद: छात्राओं ने जिलाधिकारी से सीधे संवाद किया और छात्रा अनुप्रिया खर्कवाल ने उपस्थित लोगों को बालिका दिवस की शपथ दिलाई।
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान
विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता फैलाने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया:
- चित्रकला: प्राची (प्रथम), तमन्ना नेगी (द्वितीय), श्रीयांशी (तृतीय)।
- निबंध: गायत्री रावत (प्रथम), स्वर्णिका (द्वितीय), प्रिया (तृतीय)।
- स्लोगन: मीनाक्षी रावत (प्रथम), मानसी (द्वितीय), अर्पिता (तृतीय)।
अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का सफल संचालन रेडक्रॉस सचिव केसर सिंह असवाल ने किया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, जिला शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल सहित एनआईसी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
