उत्तराखंड से बाल विवाह के खात्मे का शंखनाद: मुख्यमंत्री धामी ने ‘बाल विवाह मुक्ति रथ’ को दिखाई हरी झंडी
1 min read


उत्तराखंड से बाल विवाह के खात्मे का शंखनाद: मुख्यमंत्री धामी ने ‘बाल विवाह मुक्ति रथ’ को दिखाई हरी झंडी
- 24 जनवरी से 8 मार्च तक प्रदेश भर में चलेगा जन-जागरूकता अभियान
- दूरस्थ गांवों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों और संवाद के जरिए दी जाएगी दस्तक
- मुख्यमंत्री बोले- कुरीतियों के विरुद्ध जन-जन तक पहुंचाएंगे प्रभावी संदेश
देहरादून | 24 जनवरी 2026
उत्तराखंड को सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समर्पण सोसाइटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा संचालित ‘बाल विवाह मुक्ति रथ’ का फ्लैग ऑफ (शुभारंभ) किया। यह विशेष रथ आगामी डेढ़ महीने तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बाल विवाह की रोकथाम के लिए अलख जगाएगा।
कुरीतियों के विरुद्ध सघन अभियान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा समाज के विकास में एक बड़ी बाधा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह रथ एक ‘जन-आंदोलन’ के रूप में कार्य करेगा। सीएम ने जोर देते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण इलाकों और उच्च जोखिम वाली बस्तियों तक पहुँच बनाना है, ताकि बाल विवाह के विरुद्ध एक समयबद्ध और प्रभावी संदेश हर नागरिक तक पहुँच सके।”
अभियान की कार्ययोजना (24 जनवरी – 8 मार्च)
यह जागरूकता अभियान राष्ट्रीय बालिका दिवस (24 जनवरी) से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) तक संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित होंगी:
- नुक्कड़ नाटक और जनसंवाद: गांवों, शहरी बस्तियों और सामुदायिक स्थलों पर नाटकों के जरिए जागरूक किया जाएगा।
- परामर्श और शपथ: स्कूलों, पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर काउंसलिंग शिविर और सामूहिक शपथ कार्यक्रम होंगे।
- IEC सामग्री वितरण: बाल विवाह के कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों की जानकारी देने वाली सामग्री बांटी जाएगी।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना, समर्पण सोसाइटी के अध्यक्ष श्री विपिन पंवार सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ब्यूरो डेस्क, देहरादून
