देहरादून: रोजगार मेले में 253 युवाओं के खिले चेहरे, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने सौंपे नियुक्ति पत्र
1 min read


देहरादून: रोजगार मेले में 253 युवाओं के खिले चेहरे, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने सौंपे नियुक्ति पत्र
- विकसित भारत के संकल्प के साथ देशभर के 45 केंद्रों पर आयोजित हुए रोजगार मेले
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर नवनियुक्त युवाओं को दी बधाई
- आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में मिली नियुक्तियां
देहरादून | 24 जनवरी 2026
केंद्र सरकार के ‘मिशन मोड’ में रोजगार देने के अभियान के तहत शनिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), सीमाद्वार देहरादून में भव्य “रोजगार मेला 2026” का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने शिरकत की और चयनित 253 युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे।
देशभर में 61 हजार युवाओं को मिली सौगात
समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आज देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 45 केंद्रों पर एक साथ रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 61 हजार युवाओं को सरकारी सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं।

इन विभागों में मिली युवाओं को तैनाती
देहरादून केंद्र पर आयोजित मेले में चयनित 253 युवाओं को विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और अन्य प्रतिष्ठित सरकारी संगठनों में नियुक्तियां मिली हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP)
- सीमा सुरक्षा बल (BSF)
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
- सशस्त्र सीमा बल (SSB)
- असम राइफल्स
- विशेष संस्थान: इसरो (ISRO), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ऋषिकेश) और एफ.एस.आई. (FSI)।

प्रधानमंत्री ने दिया ‘कर्मयोगी’ बनने का मंत्र
नियुक्ति पत्र वितरण से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा लगाने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण के बाद होगी तैनाती
केंद्रीय मंत्री श्री टम्टा ने बताया कि चयनित युवाओं को पहले कड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें देश की सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने युवाओं की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में लाई गई तत्परता और पारदर्शिता के कारण ही आज रिकॉर्ड समय में युवाओं को अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर गढ़ी कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, आईटीबीपी के महानिरीक्षक (IG) श्री मनु महाराज, श्री आनंद सिंह यर्सों, श्री बरिंदरजीत सिंह, उप महानिरीक्षक श्री परमिंदर सिंह, सेनानी श्री रिंकू थापा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और उत्साह से भरे नवनियुक्त युवा मौजूद रहे।
ब्यूरो डेस्क, देहरादून
