जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत; कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भेंट किया बदरी विशाल का प्रसाद
1 min read


जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत; कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भेंट किया बदरी विशाल का प्रसाद
देहरादून | 24 जनवरी 2026
उत्तराखंड की पावन धरा पर आज केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हुआ। देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचने पर प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने उनकी अगवानी की और देवभूमि की परंपरा के अनुसार उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
बदरीनाथ धाम के पटके से हुआ अभिनंदन
जैसे ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई अड्डे पर उतरे, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत का विशेष आकर्षण आध्यात्मिक रहा; मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री को भगवान बदरीनाथ धाम का पवित्र पटका पहनाया और उन्हें बाबा बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के कृषि विकास और ग्रामीण सशक्तिकरण को लेकर भी संक्षिप्त चर्चा हुई।
प्रदेश के कृषि विकास पर चर्चा की उम्मीद
शिवराज सिंह चौहान का यह दौरा उत्तराखंड के कृषि और ग्रामीण विकास के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ‘ऑर्गेनिक स्टेट’ और ‘मिलेट मिशन’ जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री के आगमन से राज्य में चल रही कृषि कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण विकास के प्रोजेक्ट्स को नई ऊर्जा मिलेगी।
ग्रामीण विकास को मिलेगी नई गति
शिवराज सिंह चौहान के पास केंद्रीय कृषि मंत्रालय के साथ-साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय का भी जिम्मा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरे के दौरान राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी (PMGSY) और स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने देवभूमि के आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया।
ब्यूरो डेस्क, देहरादून
