South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

जनसमस्याओं को लेकर सपा का हल्लाबोल: कासिमाबाद में निकाली विशाल पदयात्रा, SDM को सौंपा ज्ञापन

1 min read

जनसमस्याओं को लेकर सपा का हल्लाबोल: कासिमाबाद में निकाली विशाल पदयात्रा, SDM को सौंपा ज्ञापन

​अकील अहमद कासिमाबाद (गाजीपुर) | 30 जनवरी 2026

​सरकार की नीतियों और स्थानीय जनसमस्याओं के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने हुंकार भरी है। बृहस्पतिवार को लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश विद्यार्थी के नेतृत्व में सपाइयों ने विशाल पदयात्रा निकालकर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। पदयात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

बाजारों और चौराहों से गुजरी पदयात्रा

​यह पदयात्रा परजीपाह से शुरू होकर धरवार कला, कासिमाबाद बाजार और तहसील चौराहे होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची। हाथ में बैनर और तख्तियां लिए कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे और स्थानीय मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। तहसील पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी (SDM) लोकेश कुमार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उठाई गईं प्रमुख मांगें

​सपा नेता अविनाश विद्यार्थी ने ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया:

  • सड़कों की बदहाली: क्षेत्र की जर्जर सड़कों की तत्काल मरम्मत।
  • किसानों का मुआवजा: धरवार कलां से रसड़ा मार्ग चौड़ीकरण के लिए प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा मिले।
  • शिक्षा का अभाव: जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में किसी भी सरकारी डिग्री कॉलेज का न होना।
  • स्वास्थ्य और बिजली: स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और बिजली विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक।
  • बेरोजगारी: युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना।

प्रशासन को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

​पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे अवनीश विद्यार्थी ने कहा कि तहसील क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है, लेकिन प्रशासन मौन है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जनहित की इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया और विकास कार्यों में तेजी नहीं लाई गई, तो समाजवादी पार्टी आने वाले दिनों में और भी व्यापक आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

इनकी रही मौजूदगी

​इस विरोध प्रदर्शन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष जयहिंद यादव, योगेंद्र राय, योगेंद्र राम, जयनाथ राजभर, वीरेंद्र चौहान, ओम यादव, वीरेंद्र जगदीश, हरेंद्र यादव, अनिल यादव, आशा यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!