South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Ghazipur news इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

1 min read

इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

ब्यूरो रिपोर्ट

गाज़ीपुर। रमज़ान मुबारक के आखिरी हफ्ते में रोजेदारों द्वारा अपने रब को राज़ी करने मकसद से इबादतों में इज़ाफा देखने को मिल रहा है।  इस समय इफ्तार पार्टी भी जगह जगह आयोजित की जा रही है।

 

इसी क्रम में गाजीपुर शहर के मोहल्ला नुरुद्दीनपूरा में 25 वें रोज़े को सद्भावना मंच की ओर से एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू -मुस्लिम सभी वर्गो के बुद्धिजीवी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुफ़्ती अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि रोज़ा गुनाहों को धो देने का माध्यम है,इसलिए इस पाक महीने की क़द्र करनी चाहिए।

कार्यक्रम संयोजक आबिद हुसैन ने कहा कि रोज़ा हमें रब से जुड़ाव का बेहतरीन मौक़ा देता है और लोगों के दुःख दर्द को समझने का अवसर भी देता है तथा इस रोज़े को हम लोग एकता व बंधुत्व से जोड़ते हूए सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठ कर अफ्तार करते है।

साकिब अब्बासी नदवी ने कहा रोज़ा इस्लाम के प्रमुख स्तम्भ में से एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है और रोज़ा रखने वालों के लिए अल्लाह ने एक अलग जन्नत रैयान बनवाई है,जिसमें केवल रोज़ेदार जायेंगे।

मौलाना मु.नइमुद्दीन ने कहा कि रोज़ा से भाईचारा बढ़ता और बंधुत्व को मज़बूती मिलती है।

इस मौके पर आपसी भाईचारा सौहार्द और गंगा जमुना तहजीब को भी देखने को मिली है क्योंकि सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया और बड़े ही खुशनुमा माहौल में इफ्तार का आयोजन किया गया अलग-अलग वर्गों से आए लोगों ने जहां अवतार कार्यक्रम में हिस्सा लिया वहीं समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की आपसी सौहार्द एकता भाईचारा को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें सभी लोगों ने देश की उन्नति तरक्की और देश की मजबूती के बारे में चर्चा की

अफ्तार पार्टी में शमीम अब्बासी,अरमान अंसारी, असगर अली,माधव कृष्ण, शुजाउद्दीन अंसारी,तारिक़ अब्बासी, अनुज कुमार, क़ुतुबद्दीन सिद्दीकी, अच्छेलाल कुशवाह, शमशाद अंसारी, निवर्तमान सभासद शौकत अंसारी,शाहिद जमाल, शाहनवाज़ सिद्दीकी,सैफ अंसारी,अवनीश आदि उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!